Ranbir Kapoor की Animal टिकट खिड़की पर मेहेम काटने के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज़ में कुछ घंटों का वक्त बचा है. इसलिए फुल पावर एडवांस बुकिंग चल रही है. टिकट बुकिंग प्लैटफॉर्म बुम माय शो (BMS) पर 30 हज़ार टिकट प्रति घंटे की रफ्तार से. इस आधार पर ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि 'एनिमल' सबसे ज़्यादा एडवांस बुकिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप 5 में पहुंचने वाली है. इसी के साथ ये रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म भी बनने जा रही है. ट्रेड एनलिस्ट लोगों के मुताबिक 'एनिमल' पहले दिन 40-45 करोड़ रुपए के आसपास खुलने जा रही है. अगर यही रफ्तार बनी रही, तो पिक्चर 50 करोड़ रुपए के पार भी जा सकती है. जो कि रणबीर कपूर को सुपरस्टार्स की कतार में लाकर खड़ा कर देगी.
रणबीर कपूर की 'एनिमल' पहले दिन दुनिया और देशभर से कितने पैसे कमाने जा रही है?
Animal की एडवांस बुकिंग और ओपनिंग डे कलेक्शन के आधार पर Ranbir Kapoor, हिंदी सिनेमा के अगले सुपरस्टार माने जा रहे हैं.
.webp?width=360)
'एनिमल' को इंडिया में 4000 से ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जाएगा. स्क्रीन्स की संख्या और बढ़ सकती थी. मगर 'सैम बहादुर' के साथ क्लैश की वजह से 'एनिमल' के स्क्रीन्स दो फिल्मों के बीच बंट गए. इस खबर के लिखे जाने तक देशभर में फिल्म के 8.64 लाख से ज़्यादा टिकट बिक चुके हैं. इसमें से 3.15 लाख टिकट देश के टॉप 3 मल्टीप्लेक्स चेन्स PVR Inox और सिनेपोलिस (PIC) में बिके हैं. इस एडवांस बुकिंग से ही एनिमल ने पहले दिन के लिए 22.41 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. PIC में 'टाइगर 3' की फाइनल एडवांस बुकिंग 22.48 करोड़ रुपए रही थी. जिसे 'एनिमल' बड़े आराम से लांघ जाएगी.
PIC में अब तक सबसे ज़्यादा एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड 'बाहुबली 2' के नाम है. ऑल टाइम की टॉप 5 एडवांस बुकिंग वाली फिल्मों के बारे में आप नीचे जान सकते हैं-
1) बाहुबली 2- 6.50 लाख टिकट
2) जवान- 5.57 लाख टिकट
3) पठान- 5.56 लाख टिकट
4) KFG 2- 5.15 लाख टिकट
5) वॉर- 4.10 लाख टिकट
उम्मीद जताई जा रही है कि 'एनिमल' की फाइनल एडवांस बुकिंग 4.5 से 5 लाख के बीच रह सकती है. मगर 'एनिमल' इन सभी फिल्मों से अलग है. कैसे?
* अव्वल तो 'एनिमल' को CBFC से A सर्टिफिकेट मिला है. यानी इस फिल्म को सिर्फ 18 साल की उम्र से ऊपर के लोग देख सकते हैं. जो कि फिल्म की कमाई को एक हद तक प्रभावित करती है.
* 'एनिमल' सोलो रिलीज़ नहीं है. उसी के साथ विकी कौशल की 'सैम बहादुर' भी सिनेमाघरों में लग रही है. जिससे स्क्रीन काउंट बंट गया. जो कि डायरेक्ट फिल्म की कमाई में डेंट मारती है.
* 'एनिमल' नॉन-हॉलीडे रिलीज़ है. यानी इस फिल्म को किसी त्यौहार की छुट्टियों के दौरान रिलीज़ नहीं किया जा रहा है. रेगुलर वीकेंड रिलीज़ है.
* 'एनिमल' की लंबाई नॉर्मल हिंदी फिल्मों से काफी ज़्यादा है. रणबीर की इस फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 21 मिनट है. जिसकी वजह से फिल्म के कम शोज़ सिनेमाघरों में चल पाएंगे. दूसरी चीज़ ये कि दर्शक लंबी फिल्मों को लेकर थोड़े सकुचाए रहते हैं. उन्हें डर रहता है कि अगर पिक्चर बुरी निकली, तो लंबा टॉर्चर हो जाएगा.
इतनी सारी चीज़ें फिल्म के अगेंस्ट होने के बावजूद 'एनिमल' ने टिकट खिड़की पर हंगामा मचाकर रख दिया है. ये फिल्म पहले दिन दुनियाभर से 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाई कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो ये 2023 में ये कारनामा करने वाली 'पठान' और 'जवान' के बाद तीसरी हिंदी फिल्म होगी. वहीं इंडिया में इस फिल्म की पहले दिन की कमाई 46 से 52 करोड़ रुपए के बीच रहने की संभावना है. इसमें 8-10 करोड़ रुपए फिल्म के तमिल और तेलुगु वर्ज़न से आ सकते हैं.
'एनिमल' की इस ओपनिंग के साथ रणबीर कपूर नई पीढ़ी के पहले सुपरस्टार माने जाएंगे. ऋतिक रौशन के बाद से अगले सुपरस्टार की जो तलाश चल रही थी, वो रणबीर के साथ पूरी होने जा रही है.
'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. 'एनिमल' को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.