The Lallantop

रणबीर को मटन खाते देख फूटा लोगों का गुस्सा, बोले- "ये आदमी भगवान राम कैसे बन सकता है!"

'रामायण' में भगवान राम का पात्र कर रहे हैं रणबीर. इस हरक़त के चलते सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे.

Advertisement
post-main-image
नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'डाइनिंग विद द कपूर्स' के आने के बाद से रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किए जा रहे हैं.

Dining with the Kapoors में लोगों ने ऐसा क्या देख लिया है कि Ranbir Kapoor बुरी तर ट्रोल हो रहे हैं? Nitesh Tiwari की Ramayana 2 Postpone क्यों हो गई है?Sunny Deol की Border 2 के बारे में कौन सा नया अपडेट आया है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# रणबीर ने झूठ बोला, मटन खाते देख फूटा जनता का गुस्सा!

कपूर खानदान की ऑफ स्क्रीन लाइफ पर बनी सीरीज़ 'डाइनिंग विद द कपूर्स' 21 नवंबर को रिलीज़ हुई. मेकर्स को भले ही इससे फायदा हो रहा हो, मगर रणबीर कपूर को ये सीरीज़ महंगी पड़ रही है. दरअसल सीरीज़ में रणबीर कपूर परिवार के साथ लैविश लंच एंजॉय करते नज़र आ रहे हैं. वो नॉन वेज खाते नज़र आ रहे हैं. यही विजुअल्स विवाद का विषय बन गए हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. शो का वीडियो क्लिप X पर पोस्ट पर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, "रणबीर की PR टीम ने दावा किया था कि वो भगवान राम का पात्र कर रहे हैं. इसलिए उनके सम्मान में 'रामायण' का शूट खत्म होने तक रणबीर नॉन वेज नहीं खाएंगे. मगर वो तो फिश करी, मटन और पाए का लुत्फ़ ले रहे हैं." वहीं, एक फैन ने रेडिट पर लिखा, “रणबीर अपनी PR टीम से कह रहे हैं, तू झूठी मैं मक्कार.”

Advertisement

# धर्मेंद्र का निधन, विले पार्ले में हुआ दाह संस्कार

...और अब एक बेहद दुखद ख़बर. लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है. 11 अप्रैल को उनकी तबीयत अचानक ख़राब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हफ्ते भर अस्पताल में रखने के आगे के इलाज के लिए परिजन उन्हें घर ले गए थे. मगर 24 नवंबर की सुबह ख़बर आई कि धर्मेंद्र गुज़र गए. IANS ने इस दुखद ख़बर की पुष्टि की. विले पार्ले शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ. वहां सबसे पहले पहुंचने वालों में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, संजय दत्त और आमिर खान शामिल रहे.

# 'स्ट्रेंजर थिंग्स 5' का फाइनल ट्रेलर रिलीज़

Advertisement

नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के पांचवें और आखिरी सीज़न का नया ट्रेलर आया है. इसमें हीरोज़ और मॉन्स्टर्स की ज़बर्दस्त फाइट नज़र आ रही है. ये सीज़न तीन हिस्सों में रिलीज होगा. भारत में इसका वॉल्यूम वन 26 नवंबर, वॉल्यूम टू 26 दिसंबर और वॉल्यूम थ्री 1 जनवरी को रिलीज़ होगा. पहले वॉल्यूम में चार, दूसरे में तीन और तीसरे वॉल्यूम में आखिरी एपिसोड रहेगा.

# दिलजीत भी गाएंगे 'बॉर्डर 2' का 'संदेसे आते हैं...'

सनी देओल की 'बॉर्डर' का यादगार गाना 'संदेसे आते हैं...' 'बॉर्डर 2' में भी रहेगा. पिछले दिनों ख़बर आई थी कि इस बार ये गाना सोनू निगम और अरिजीत सिंह की आवाज़ में रिकॉर्ड होगा. ताज़ा अपडेट ये है कि इसमें दिलजीत दोसांझ की आवाज़ भी सुनाई देगी. बॉलीवुड हंगामा ने इस बारे में सूत्रों के हवाले से लिखा, 
"मेकर्स एक ऐसी आवाज़ चाहते थे जो ट्रेडिशनल भी हो, और उसमें मॉडर्न अपील भी हो. दिलजीत की आवाज़ इस खांचे में फिट बैठती है. इसलिए ये फैसला लिया गया." 'बॉर्डर 2' में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह और सोनम बाजवा भी हैं. अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# भंसाली की फिल्म के लिए रणबीर ने टाल दी 'रामायण 2'! 

नितेश तिवारी की 'रामायण' भारतीय सिनेमा की मोस्ट एंटिसिपेटेड फिल्मों में से एक है. पहले पार्ट का शूट तो पूरा हो चुका है. मगर 'रामायण 2' की शूटिंग टल गई है. और वजह है रणबीर कपूर का बिज़ी शेड्यूल. रणबीर फिलहाल संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हालांकि अब तक इसका शूट ख़त्म हो जाना चाहिए था. मगर इसमें देरी हुई और इसका असर 'रामायण 2' के शेड्यूल पर पड़ा है. डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक रणबीर पहले 'रामायण' के दोनों पार्ट का शूट करना चाहते थे. मगर 'रामायण 2' का काम धीमी गति से चल रहा था. ऐसे में जो डेट्स उन्होंने 'रामायण 2' को दी थीं, वो अब 'लव एंड वॉर' को दे दी हैं. 'रामायण 2' की शूटिंग जो नवंबर-दिसंबर में शुरू होनी थी, वो पोस्टपोन हो गई है. सवाल ये है कि इस देरी के बावजूद, क्या 'रामायण 2' दिवाली 2027 पर रिलीज़ हो सकेगी. इस पर मेकर्स की तरफ़ से अब तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.

# 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का टीज़र आया

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का टीज़र आया है. कार्तिक और अनन्या के कैरेक्टर्स का नाम है रे और रूमी. टीज़र में त्योहार के जश्न के बीच पनपता रोमैंस नज़र आ रहा है. समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 दिसंबर को  रिलीज़ होगी. 

वीडियो: ‘रामायण’ पर बोले विवेक ओबेरॉय- "ये सिर्फ मायथोलॉजी नहीं, हमारी हिस्ट्री है!"

Advertisement