The Lallantop

एनिमल के 2 सबसे अच्छे गाने तो अभी तक रिलीज़ ही नहीं हुए - रणबीर कपूर

'एनिमल' में कुल सात गाने हैं. अब तक पांच आ चुके हैं. रणबीर के मुताबिक मेकर्स ने बेस्ट आखिर के लिए बचाकर रखे हैं.

post-main-image
बताया जा रहा है कि 'एनिमल' में टोटल सात गाने होंगे.

हाल ही में Animal की टीम ने दुबई में एक इवेंट रखा. Ranbir Kapoor और Bobby Deol वहां मौजूद थे. ‘एनिमल’ फिल्म का गाना ‘अर्जन वेल्ली’ रिलीज़ किया गया. ये फिल्म के सबसे हाइप किए गए गानों में से है. जून 2023 में ‘एनिमल’ का प्री-टीज़र आया था. वहां मेकर्स ने फिल्म के एक एक्शन सीन के साथ इस गाने को नत्थी कर दिया था. परिणामवश क्रेजी रिस्पॉन्स मिला. गाना एक्शन को किसी अलग लेवल पर ले गया. ‘अर्जन वेल्ली’ के लॉन्च के बाद रणबीर और बॉबी ने दुबई की मीडिया से बातचीत भी की. एक इंटरव्यू में दोनों से पूछा गया कि फिल्म के म्यूज़िक को एक लाइन में बयां करना हो तो क्या कहेंगे. बॉबी कहते हैं कि हर गाना फिल्म की कहानी को आगे ले जाने का काम करता है. ये इमोशन है जिसे गाने के ज़रिए कहा गया है. 

तिस पर रणबीर जोड़ते हैं,

ये सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं है. लव स्टोरी के लिए म्यूज़िक बनाना आसान होता है. ये एक फैमिली क्राइम ड्रामा है जिसमें सात ओरिजनल गाने हैं. ये बहुत बड़ी बात है. फिल्म के दो सबसे बेस्ट गाने तो अभी तक रिलीज़ भी नहीं हुए हैं. 

फिल्म में टोटल सात गाने हैं. अभी तक चार आ चुके हैं. सबसे पहले ‘हुआ मैं’ और ‘सतरंगा’ ड्रॉप किए गए, जिन्हें रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना पर फिल्माया गया था. उसके बाद बाप-बेटे की बॉन्डिंग को केंद्र बनाकर रचा गया गाना ‘पापा मेरी जान’ आया. सबसे रिसेंट अडिशन हुआ ‘अर्जन वेल्ली’ के रूप में. इसे भूपिंदर बब्बल ने लिखा है. उन्होंने ही मनन भारद्वाज के साथ इसे गाया भी है. म्यूज़िक मनन ने बनाया है. ये ओरिजनल गाना नहीं. गाने के बोल पहले भी कई गानों में इस्तेमाल हो चुके हैं. ये ओरिजनल गाना कुलदीप मानक का बताया जाता है. गुरमीत मीत ने अपने एक गाने में उन्हें ट्रिब्यूट भी दिया है.

‘एनिमल’ को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ा में भी रिलीज़ किया जाएगा. इसलिए गानों के हिंदी के अलावा बाकी भाषाओं वाले वर्ज़न भी उतारे गए. बस ‘अर्जन वेल्ली’ के केस में ऐसा नहीं हुआ. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने इसकी वजह बताते हुए ट्वीट किया था,

ये गाना साउथ की सभी भाषाओं में सेम रहेगा क्योंकि ये इतना ओरिजनल है कि इसे इंटरप्रेट करना असंभव है.

‘एनिमल’ से तीन और गाने आने हैं. लेकिन उनसे पहले फिल्म का ट्रेलर आएगा. 20 नवंबर की सुबह मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि 23 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर आने वाला है. मुमकिन है कि मेकर्स रिलीज़ वाले हफ्ते में भी एक गाना उतारें और बाकी दोनों को 01 दिसम्बर के बाद रिलीज़ किया जाए. बता दें कि ‘एनिमल’ 01 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.              

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की डंकी, प्रभास की सालार और रणबीर कपूर की एनिमल की कमाई, रचेगी इतिहास