The Lallantop

'रामायण' का शूट चालू, एक्टर्स के लुक लीक हो गए

जर्मन फिल्म स्कोर कम्पोज़र और म्यूज़िक प्रोड्यूसर Hans Zimmer ए. आर. रहमान के साथ मिलकर Ramayana का म्यूज़िक बनाएंगे.

Advertisement
post-main-image
फिलहाल रणबीर कपूर फिल्म की शूटिंग नहीं कर रहे हैं. मगर वो जल्दी ही टीम को जॉइन करेंगे.

Nitesh Tiwari की Ramayana की शूटिंग शुरू हो चुकी है. सेट से जुड़ी तस्वीरें और एक्टर्स के लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. Ranbir Kapoor स्टारर इस फिल्म को मुंबई में शूट किया जा रहा है. जहां अयोध्या का बहुत बड़ा सेट बनाया गया है. सेट पर Lara Dutta, Arun Govil और Sheeba Chaddha जैसे एक्टर्स फुल कॉस्ट्यूम में नज़र आ रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कई दिनों से खबरें चल रही थी कि नितेश जल्द ही रामायण की शूटिंग शुरू करेंगे. जिसके पहले हिस्से में भगवान राम के बचपन वाले हिस्से को शूट किया जाएगा. बताया जा रहा था कि इस शूटिंग शेड्यूल का हिस्सा Ranbir Kapoor नहीं होंगे. बल्कि कुछ चाइल्ड आर्टिस्ट के साथ इसे पूरा किया जाएगा. फिल्म में अरुण गोविल राजा दशरथ के रोल में दिखाई देने वाले हैं. सोशल मीडिया पर जो फोटोज़ वायरल हो रही है उसमें अरुण फुल गेटअप में दो चाइल्ड आर्टिस्ट के साथ दिख रहे हैं.

ज़ूम डॉट कॉम की इन तस्वीरों के अलावा एक और फोटो वायरल हो रही है. जिसमें एक्ट्रेस लारा दत्ता और शीबा चड्ढा फुल कॉस्ट्यूम में नज़र आ रही हैं. रिपोर्ट है कि लारा दत्ता फिल्म में कैकयी के रोल में होंगी. शीबा का क्या रोल होगा इस पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. नितेश तिवारी की भी एक फोटो वायरल हो रही है. जो सिर पर टोपी लगाए कैमरे के पीछे बैठे नज़र आ रहे हैं. कुछ तस्वीरें आप नीचे देख सकतें हैं- 

Advertisement

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और सामने आई थीं. कुछ फोटोज़ और शेयर किए गए थे मगर कुछ ही देर बाद इसे डिलीट कर दिया गया. माना जा रहा है कि मेकर्स नहीं चाहते कि फिल्म से जुड़े कोई फुटेज या एक्टर्स के लुक पहले ही रिवील हो जाए. इसलिए इस बात का खासा ध्यान रखा जा रहा है कि सेट से कोई भी तस्वीर लीक ना हो. मगर इतनी टाइट सिक्योरिटी के बाद भी सेट से कुछ-कुछ वीडियोज़ और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.

Advertisement

ऑस्कर विनिंग कम्पोज़र बनाएंगे रामायण का म्यूज़िक

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक जर्मन फिल्म स्कोर कम्पोज़र और म्यूज़िक प्रोड्यूसर Hans Zimmer 'रामायण' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. The Lion King, Gladiator, Pirates of the Caribbean, The Dark Knight Trilogy, Inception, Man of Steel, Interstellar, Dunkirk और No Time to Die जैसी फिल्मों का म्यूज़िक देने वाले, हैंस, ए. आर. रहमान के साथ मिलकर 'रामायण' का म्यूज़िक बनाएंगे.

ए. आर. रहमान और Hans Zimmer.

मेकर्स चाहते हैं कि 'रामायण' को हर लिहाज से परफेक्ट बनाया जाए. फिर चाहे वो वीएफएक्स हो, कॉस्ट्यूम हो, डायलॉग डिलिवरी हो या म्यूज़िक. तभी तो प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने नितेश तिवारी के साथ मिलकर  Hans Zimmer को अप्रोच किया है. हालांकि नितेश ने ऑफिशियल तौर पर 'रामायण' और उससे जुड़ी चीज़ों की अनाउंसमेंट नहीं की है.

बताया जा रहा है कि इस राम नवमी पर इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये बिग बजट मल्टीस्टारर फिल्म होगी. जिसमें बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ स्टार्स को भी कास्ट किया जाएगा. रणबीर कपूर जहां भगवान राम के रोल में होंगे. वहीं Sai Pallavi सीता के रोल में दिख सकती हैं. Yash के रोल रावण को लेकर भी बातें चल रही हैं. हालांकि इस पर कुछ भी फाइनल मुहर नहीं लगी है.

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म का बजट करीब 500 से 600 करोड़ रुपए होगा. ये रणबीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही है. ये फिल्म तीन पार्ट्स में रिलीज़ होगी. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फिल्म के पहले हिस्से की कहानी सीता हरण तक की होगी. वहीं फिल्म के तीसरे पार्ट में राम और रावण के बीच युद्ध दिखाया जाएगा. 

Advertisement