Shahrukh Khan स्टारर King के सेट से कौन सा सीक्रेट रिवील हो गया? Ahaan Panday और Aneet Padda की Saiyaara OTT पर कब आएगी? Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 के डिजिटल राइट्स किस कीमत पर बिके? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'किंग' के हीरो नहीं, विलन होंगे शाहरुख खान, पूरी कहानी बाहर आ गई?
'किंग' में शाहरुख खान विजय नाम का किरदार निभा रहे हैं.


# लीक हो गई 'किंग' की कहानी, हीरो नहीं विलन होंगे शाहरुख?
पिछले दिनों 'किंग' के सेट से शाहरुख खान और सुहाना की तस्वीरें लीक हो गई थीं. तस्वीरें बाहर आते ही इंटरनेट पर हो-हल्ला मच गया. शाहरुख ने प्रोडक्शन टीम को सिक्योरिटी टाइट करने की सख़्त हिदायत दी. बावजूद इसके अब फिल्म की कहानी के बारे में भी कुछ ज़रूरी डीटेल्स लीक हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किंग में शाहरुख के कैरेक्टर का नाम विजय होगा. ये भी पढ़ने में आया है कि सिद्धार्थ आनंद उन्हें एंटी हीरो के तौर पर लाएंगे. सोशल मीडिया पर एक फैन थ्योरी ये भी चल रही है कि शाहरुख 1994 की अपनी फिल्म 'अंजाम' के अपने कैरेक्टर विजय को 'किंग' में रिवाइव कर रहे हैं. 'अंजाम' में उनका किरदार बदला लेता है. 'किंग' में भी शाहरुख एक गैंगस्टर का कैरेक्टर निभाने वाले हैं जो ग्रे शेड में होगा.
# क्राइम थ्रिलर 'दी रिप' का ट्रेलर रिलीज़
बेन एफ्लेक और मैट डैमन स्टारर फिल्म 'दी रिप' का ट्रेलर आ गया है. ये सत्य घटनाओं से प्रेरित क्राइम थ्रिलर है. जो कार्नाहेन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 16 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी.
# थिएटर्स में री-रिलीज़ होगी सलमान की 'एक था टाइगर'
सलमान खान और कैटरीना कैफ़ स्टारर फिल्म 'एक था टाइगर' सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ की जा रही है. हालांकि अब तक री-रिलीज़ डेट तय नहीं हुई है. ये साल 2012 की सबसे कमाऊ फिल्म रही. इसने 320 करोड़ रुपये की ग्लोबल कमाई की थी.
# 'कांतारा 2' ने सलमान, ऋतिक, रणबीर की फिल्मों को पछाड़ा
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर वन' के डिजिटल राइट्स 125 करोड़ रुपये में बिके हैं. ये किसी भी कन्नड़ा फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी डील में से एक है. 'कांतारा 2' के आगे सिर्फ KGF 2 है, जिसके डिजिटल राइट्स 320 करोड़ में बिके थे. ओवरऑल देखें तो सलमान खान, ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर की बड़ी फिल्में भी इस कीमत पर नहीं बिकी थीं. सलमान खान की 'सिकंदर' के डिजिटल राइट्स 85 करोड़ में बिके थे. 'वॉर 2' के तेलुगु राइट्स 90 करोड़ में और 'एनिमल' के समय ये डील 120 करोड़ में हुई थी. ये भी बता दें कि 'कांतारा 2' का बजट 125 करोड़ रुपये है. इसके डिजिटल राइट्स भी 125 करोड़ में बिके हैं. इस तरह फिल्म ने अपनी लागत तो रिलीज़ से पहले ही वसूल ली है.
# 'सैयारा' 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' की OTT रिलीज़ डेट आ गई है. ये 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.
# 20 सितंबर को आएगा 'कांतारा चैप्टर 1' का ट्रेलर
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' का ट्रेलर 20 सितंबर को आएगा. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म कर्नाटक के कदम्ब राजवंश और पंजुर्ली दैव का इतिहास दिखाएगी. फिल्म में गुलशन देवैया और रुक्मिणी वसंत भी ज़रूरी किरदारों में होंगे. ये 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: शाहरुख खान की 'किंग' बनेगी देसी 'जॉन विक'? सिद्धार्थ आनंद ने बढ़ाई फैंस की उम्मीद