The Lallantop

राम गोपाल वर्मा ने साउथ सिनेमा की कमाई के फ्रॉड का भांडाफोड़ कर दिया!

Ram Charan और Shankar की Game Changer को आड़े हाथों लेते हुए Ram Gopal Varma ने क्या कह दिया.

post-main-image
कई लोग 'गेम चेंजर' के मेकर्स पर कमाई के फर्ज़ी आंकड़े शेयर करने के आरोप लगा चुके हैं.

10 जनवरी को Shankar और Ram Charan की फिल्म Game Changer रिलीज़ हुई थी. फिल्म को अच्छे रिव्यूज़ नहीं मिले. न ही फिल्म दर्शकों के बीच पर्याप्त हाइप बना पाई. लेकिन मेकर्स ने ओपनिंग डे कलेक्शन के जो आंकड़े पेश किए, उसने सभी को चौंका दिया. मेकर्स के मुताबिक ‘गेम चेंजर’ ने दुनियाभर में पहले दिन 186 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया. जबकि ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने इंडिया में पहले दिन 51 करोड़ रुपये कमाए थे. मेकर्स वाले आंकड़े शक के घेरे में पड़े. सोशल मीडिया पर लोग लिखने लगे कि मेकर्स ने कमाई के नंबर के साथ हेराफेरी की है. अब Ram Gopal Varma ने भी यही बात की है. उन्होंने अपने X अकाउंट पर इसे फ्रॉड बताया. 

रामू ने अपने ट्वीट में लिखा,           

अगर एसएस राजामौली और सुकुमार असली कलेक्शन के आंकड़ों से तेलुगु सिनेमा को आसमान में ले गए और बॉलीवुड को थर्रा दिया, तो ‘गेम चेंजर’ पर काम करने वाले लोगों ने ये साबित कर दिया कि फ्रॉड करने में साउथ बहुत ज़्यादा शानदार है. 

मुझे सच में नहीं पता कि साउथ की कमाल की उपलब्धि को शर्मसार करने के पीछे कौन है. ‘गेम चेंजर’ के दावों की वजह से ‘बाहुबली’, KGF 2, RRR और ‘कांतरा’ जैसी फिल्मों ने जो किया, अब उसे शक की निगाहों से देखा जाएगा. 

मुझे नहीं पता कि ऐसे बेवकूफी भरे झूठ के लिए कौन ज़िम्मेदार है. लेकिन वो प्रोड्यूसर दिल राजू नहीं हो सकते क्योंकि वो खरे इंसान हैं और इस किस्म का फ्रॉड करने में सक्षम नहीं हैं. 

रामू सिर्फ इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे एक और ट्वीट किया,

अगर ‘गेम चेंजर’ को बनाने में 450 करोड़ रुपये लगे तो RRR जैसी अविश्वसनीय विज़ुअल्स वाली फिल्म बनाने में तो 4500 करोड़ लगे होंगे. और अगर ‘गेम चेंजर’ जैसी फिल्म पहले दिन 186 करोड़ कमाती है तो ‘पुष्पा 2’ का कलेक्शन तो 1860 करोड़ होने चाहिए थे. पॉइंट ये है कि सत्य की सबसे पहली ज़रूरत है कि वो यकीन करने जैसा होना चाहिए. और ‘गेम चेंजर’ के संदर्भ में तो झूठ यकीन करने लायक होना चाहिए था. 

राम गोपाल वर्मा के ट्वीट्स के बाद जनता ‘गेम चेंजर’ के मेकर्स की आलोचना ही कर रही है. उनका कहना है कि अगर ये सही है, तो मेकर्स को ऐसे चीप तरीके नहीं अपनाने नहीं चाहिए थे. बहरहाल फिल्म की बात करें तो यहां राम चरण के साथ कियारा आडवाणी, एस.जे. सूर्या और अंजली ने अहम रोल किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘गेम चेंजर’ को 450 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है.    

 

वीडियो: राम चरण की गेम चेंजर ने कितनी कमाई की? जानिए आंकड़े