The Lallantop

रामचरण का रौला जारी! थिएटर्स में फिर से रिलीज़ होगी उनकी ये धमाकेदार फिल्म

ये वो पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसे RRR बनाने वाले राजामौली ने ही डायरेक्ट किया था.

Advertisement
post-main-image
'मगधीरा' फिल्म में राम चरण और काजल अग्रवाल.

मेगा पावर स्टार राम चरण इन दिनों RRR की वजह से चर्चा में हैं. जब से ये फिल्म आई है राम चरण की पॉपुलैरिटी दुनियाभर में फैल चुकी है. ये कहना गलत नहीं होगा कि RRR ने राम चरण के फिल्मी करियर को और चमका दिया है. मगर इससे पहले भी राम चरण ने कई बढ़िया फिल्में की हैं. जैसे ‘रंगस्थलम’, ‘येवडू’, ‘चिरुता’ और ‘मगधीरा’. लेटेस्ट अपडेट ये है कि रामचरण के बर्थडे यानी 27 मार्च को ‘मगधीरा’ री-रिलीज़ की जा रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

साल 2009 में आई ‘मगधीरा’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. जिसे RRR बनाने वाले राजामौली ने ही डायरेक्ट किया था. फिल्म अपने समय में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म थी. 35-44 करोड़ के बीच बनी इस फिल्म ने करीब 60 से 63 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था. इसने कमाई के मामले में साल 2005 में आई ‘चंद्रमुखी’ फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा था. इसी फिल्म की सफलता से राजामौली का कॉन्फिडेंस बूस्ट हुआ और उन्होंने अपने लाइफ की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनाई 'बाहुबली'. जिसने कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. फिर आई RRR जिसके बाद राजामौली को ग्लोबली जाना जाने लगा.

Advertisement

‘मगधीरा’ की बात करें तो इस फिल्म को उसकी कोरियोग्राफी और स्पेशल इफेक्स के लिए नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया था. इसने कई सारे फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए. ‘मगधीरा’ की कहानी दो टाइमलाइन में घटती है. एक साल 2009 में. जिसमें रामचरण, रेसर के रोल में हैं. वहीं दूसरा 1609 ईसवी में उन्होंने उदयगढ़ के राजा का रोल निभाया है. वैसे RRR को पसंद करने वाली जनता के लिए ये अच्छा मौका है कि वो दोबारा बिग स्क्रीन पर रामचरण और राजामौली का मैजिक देख पाएगी.

‘मगधीरा’ में रामचरण के अलावा काजल अग्रवाल, श्रीहरी, देव गिल और ब्रह्मानंद जैसे कलाकार नज़र आए थे. वैसे री-रिलीज़ का ये चलन इन दिनों काफी ज़ोरो पर है. पिछले दिनों पवन कल्याण के बर्थडे पर उनकी साल 2008 में आई फिल्म ‘जलसा’ को री-रिलीज़ किया गया था. जिसने अच्छी खासी कमाई की थी.

राम चरण की बात करें तो उन्हें हाल ही में अमेरिका के पॉपुलर चैट शो 'गुड मॉर्निंग अमेरिका 3' में बुलाया गया था. शो में उन्होंने अपनी फिल्म RRR पर और उसकी मेकिंग पर बात की. उन्होंने गाने 'नाटू-नाटू' को मिली पॉपुलैरिटी और उसके बनने पर भी बात की. राम ने कहा, '

Advertisement

'ये इंडियन सिनेमा को ट्रीब्यूट है. ये पहली बार हुआ है जब गोल्डन ग्लोब्स, एकेडमी अवॉर्ड्स और दूसरे क्रिटिक्स अवॉर्ड्स ने हमें पहचाना है. ये सिर्फ RRR नहीं है बल्कि पूरा इंडियन सिनेमा है. इंडिया के टेक्निशियन्स हैं, जिन्हें ये सम्मान मिला है.'' 

‘मगधीरा’ दोबारा रिलीज़ होने पर उसे कैसे रिसेप्शन मिलता है, ये देखना दिलचस्प रहेगा. 

वीडियो: RRR डायरेक्टर एसएस राजामौली ने ऋतिक रोशन को प्रभास से जोड़कर एक बयान दिया था

Advertisement