The Lallantop

हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी 'जन नायगन' की मुश्किलें बढ़ा दी!

मेकर्स जल्द से जल्द अपनी फिल्म को रिलीज़ करना चाहते हैं. लेकिन कोर्ट उनकी बात सुनने को राज़ी नहीं हुई.

Advertisement
post-main-image
इससे पहले 'जन नायगन' के मेकर्स मद्रास हाई कोर्ट भी पहुंचे थे.

Thalapathy Vijay की Jana Nayagan को Supreme Court से राहत क्यों नहीं मिली? Salman Khan को देशद्रोही बोलने के बाद BJP नेता Thakur Raghuraj Singh, Shahrukh Khan पर क्या बोले? Pankaj Tripathi स्टारर Mirzapur The film पर क्या अपडेट है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# 'जन नायगन' की याचिका खारिज हुई

थलपति विजय की 'जन नायगन' को सुप्रीम कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली है. आज 15 जनवरी को इसकी सुनवाई थी. लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने भी टीम 'जन नायगन' की पीटिशन रिजेक्ट कर दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 20 जनवरी को मद्रास हाई कोर्ट में इसकी सुनवाई होनी ही है. उससे पहले सुप्रीम कोर्ट में इस पर सुनवाई का कोई तुक नहीं है.

Advertisement

# 'किंग' ने 'रामायण', 'धुरंधर' को पछाड़ दिया

इस साल कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं. 'बॉर्डर 2', 'धुरंधर 2', 'टॉक्सिक', 'रामायण' और किंग सहित कई फिल्में 2026 में आएंगी. मगर शाहरुख खान की फिल्म इन सबसे आगे चल रही है. IMDb ने साल की 20 मोस्ट एंटीसिपेटिड इंडियन फिल्मों की लिस्ट जारी की है. ये लिस्ट दुनियाभर के 250 मिलियन IMDb यूज़र्स के व्यूज़ के आधार पर तैयार की गई है. इसमें 10 हिंदी, पांच तेलुगु, तीन तमिल और एक मलयालम फिल्म है. इनमें शाहरुख खान की 'किंग' टॉप पर है. दूसरे नंबर पर है रणबीर कपूर और यश स्टारर 'रामायण'. तीसरे मुक़ाम पर थलपति विजय की 'जन नायगन' है, जिसकी रिलीज़ अटकी हुई है. प्रभास की 'स्पिरिट' चौथे और यश की 'टॉक्सिक' पांचवें नंबर पर है. सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' टॉप फाइव में जगह नहीं बना पाई. ये छठे नंबर पर है. वहीं 'धुरंधर 2' आठवें और 'बॉर्डर 2' इस फेहरिस्त में नौवें नंबर पर है.

# "सलमान खान अच्छे एक्टर, शाहरुख खान देशद्रोही"

Advertisement

उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह का अलीगढ़ में दिया गया बयान विवादों में है. इसमें वो सलमान खान को देशद्रोही बताते हुए उन्हें फांसी देने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा,

 “सलमान खान देश के हिंदुओं को अपना नैन-मटक्का दिखाकर पैसा कमाता है और पाकिस्तान को सपोर्ट करता है.” 

जैसे ही ये मामला बढ़ा, रघुराज सिंह ने अपना बयान बदल लिया. नए वीडियो में वो कह रहे हैं कि वो ये सब शाहरुख खान के लिए कह रहे थे. ग़लती से सलमान खान का नाम ले लिया. नए वीडियो में रघुराज सिंह ने कहा, 

“सलमान खान तो अच्छे एक्टर हैं. मैंने शाहरुख खान के लिए कहा था. जब भी पाकिस्तान पर कोई परेशानी आती है, तो वो पैसे देते हैं. वो 265 करोड़ रुपये दे चुके हैं. शाहरुख खान देशद्रोही हैं, इसमें कोई शक़ नहीं है.”

raghu
यूपी सरकार के नेता ठाकुर रघुराज सिंह ने पहले सलमान खान को देशद्रोही कहा. मामला बढ़ा, तो बयान बदल कर शाहरुख खान को देशविरोधी बोलने लगे. 

# 'धुरंधर 2' में वापसी करेगा रहमान डकैत!

ख़बर है कि 'धुरंधर 2' में अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत की वापसी होगी. हालांकि 'धुरंधर' में रहमान डकैत की मौत हो जाती है. मगर लोगों के बीच इस किरदार की लोकप्रियता को देखते हुए आदित्य धर इसे सेकेंड पार्ट में भी ला रहे हैं. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य धर रहमान डकैत को फ्लैशबैक में दिखाएंगे. चूंकि पूरी फिल्म पहले ही शूट हो चुकी है, इसलिए सात दिन का शूट अलग से किया जाएगा. 'धुरंधर 2' में रहमान डकैत के किरदार की लंबाई पहले पार्ट से कम होगी. मगर ये किरदार इस पार्ट में भी रहेगा. 'धुरंधर 2' 19 मार्च को रिलीज़ होगी.

# इसी महीने रिलीज़ होगी 'मिर्ज़ापुर द फिल्म'

'मिर्ज़ापुर- द फिल्म' की शूटिंग पूरी हो गई है. बॉलीवुड बबल के मुताबिक आखिरी शेड्यूल मुंबई में श्वेता त्रिपाठी के साथ पूरा हुआ. फिल्म में कालीन भैया और गुड्डू पंडित के साथ वो किरदार भी नज़र आएंगे जो सीरीज़ के तीसरे सीज़न में मर चुके थे. यानी कम्पाउंडर के रोल में अभिषेक बैनर्जी और मुन्ना भैया के किरदार में दिव्येंदु शर्मा भी इसमें नज़र आएंगे. रिलीज़ डेट अब तक तय नहीं हुई है. मगर कुछ न्यूज़ पोर्टल्स के मुताबिक मेकर्स इसे जनवरी के अंत में रिलीज़ करेंगे.

वीडियो: थलपति विजय की 'जन नायकन' ने रिलीज से पहले कैसे बटोरे करोड़ों रुपये?

Advertisement