The Lallantop

अल्लू अर्जुन-लोकेश कनगराज ने अनाउंस की पैन-इंडिया फिल्म, जिसका टीजर चौंकाने वाला है

अल्लू अर्जुन फिलहाल एटली की फिल्म पर काम कर रहे हैं. उसके बाद वो लोकेश वाली फिल्म पर जुटेगे. जो कि उनकी पिछली सभी फिल्मों से अलग होगी.

Advertisement
post-main-image
अल्लू अर्जुन के साथ इस फिल्म से लोकेश कनगराज अपना तेलुगु सिनेमा डेब्यू करने जा रहे हैं.

लंबे समय से ऐसी खबरें चल रही थीं कि Allu Arjun और Lokesh Kanagaraj किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करने वाले हैं. एक समय के बाद तो इन्हें अफ़वाह समझा जाने लगा था. फाइनली, अब मेकर्स ने वो फिल्म अनाउंस कर डाली है. इसे फिलहाल #AA23XLK07 बुलाया जा रहा है. इसे Pushpa बनाने वाली Mythri Movie Makers प्रोड्यूस करेगी. फिल्म का म्यूज़िक Anirudh बनाएंगे. जिस तरह का अनाउंसमेंट टीज़र आया है, उसके आधार पर इसे जंगल एडवेंचर बताया जा रहा है.   

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये एक मेगाबजट पैन इंडिया प्रोजेक्ट है. मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर मेकर्स ने इसका एक एनिमेशन वीडियो साझा किया है. जो कि 23 नाम के गाने पर काटा गया है. क्योंकि ये अल्लू अर्जुन के करियर की 23वीं फिल्म है.

AA23 के इंट्रोडक्शन वीडियो में अर्जुन का एनिमेटेड अवतार नज़र आ रहा है. वो ढलती सांझ में जंगली-जानवरों के बीच चलते चले जा रहे हैं. इस दौरान जंगल में आग लगती है. अगले सीन में वो एक ऊंची चट्टान पर घोड़े पर सवार नज़र आते हैं. इस टीज़र में एक वेस्टर्न स्पैघेटी वाइब महसूस होती है. इसी टीजर के आधार पर इसे जंगल एडवेंचर बताया जा रहा है. 

Advertisement

अनाउंसमेंट वीडियो में ये भी बताया गया है कि इस फिल्म की शूटिंग 2026 में यानी इसी साल शुरू होगी. फिलहाल, अल्लू अर्जुन एटली वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. उससे फारिग होने के बाद वो लोकेश की इस फिल्म पर जुटेंगे. एक और दिलचस्प जानकारी ये है कि इस फिल्म से लोकेश अपना तेलुगु सिनेमा डेब्यू करने जा रहे हैं. वैसे तो ये पैन-इंडिया फिल्म होगी. मगर ये ओरिजिनली तेलुगु भाषा में बनाई जाएगी. 

कुछ समय पहले इंटरनेट पर अल्लू अर्जुन और लोकी की इस मूवी को लेकर खूब चर्चा चली थी. इसे वही 'इरुम्बु काई मायावी' वाला कॉन्सेप्ट बताया गया, जो लोकेश का ड्रीम सुपरहीरो प्रोजेक्ट है. शुरुआत में लोकी इस प्रोजेक्ट में सूर्या को कास्ट करना चाहते थे. मगर बात आगे नहीं बढ़ी. फिर वो आमिर खान के पास गए. मगर बात नहीं बनी. ऐसे में हो सकता है कि ये वही फिल्म है. हालांकि इस बारे में फिलहाल पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.  

लोकेश कनगराज को गैंगस्टर-क्राइम फिल्मों के लिए जाना जाता है. मगर वो तेलुगु सिनेमा में डेब्यू के लिए कुछ नया करना चाहते थे. अल्लू अर्जुन भी लगातार अलग-अलग किस्म की फिल्में चुन रहे हैं. ‘अला वैकुंठपुरमुलो’ एक फैमिली ड्रामा थी. उसके बाद ‘पुष्पा’ आई, जो कि क्राइम ड्रामा थी. इन दिनों वो एटली की फिल्म कर रहे हैं, जो कि साइंस-फिक्शन है. ऐसे में देखना होगा कि लोकेश वाली फिल्म का कॉन्सेप्ट क्या रहता है. चाहे जो भी हो, ये फिल्म अल्लू अर्जुन के लाइन-अप में एक और जबरदस्त एडिशन है. 

Advertisement

वीडियो: अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म का बजट 800 करोड़ है, शूटिंग पूरी होने से पहले ही सारे रिकार्ड्स टूटे

Advertisement