The Lallantop

'जन नायगन' के बाद थलपति विजय की एक और फिल्म अटक गई!

प्रोड्यूसर ने ट्विटर पर बताया कि थलपति विजय की एक और फिल्म अनिश्चितकाल के लिए टल गई है.

Advertisement
post-main-image
'जन नायगन' के बाद थलपति विजय की 'थेरी' की री-रिलीज़ भी पोस्टपोन हो गई है.

Jana Nayagan के बाद Thalapathy Vijay की कौन सी फिल्म की रिलीज़ अट‍क गई है? Toxic Teaser के Intimate Scene के बाद अब Yash के कौन से वीडियो पर बवाल हो गया है? Vidyut Jamwal और Tiger Shroff की एक्शन फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# थलपति विजय की एक और फिल्म अटक गई

थलपति विजय की 'जन नायगन' तो सेंसर बोर्ड ने अटका दी. अब उनकी 2016 में आई फिल्म 'थेरी' की री-रिलीज़ भी उलझ गई है. ख़बर थी कि इसे 15 जनवरी को री-रिलीज़ किया जाएगा. मगर अब ये फैसला अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर कलईपुली एस थानू ने X पर ये जानकारी दी. 'थेरी' को एटली ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement

# ज़ोई सैल्डाना बनीं हाईएस्ट ग्रॉसिंग एक्टर

हॉलीवुड एक्टर ज़ोई सैल्डाना अब तक की हाईएस्ट ग्रॉसिंग एक्टर बन गई हैं. साल 2024 में वो इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर थीं. मगर 'अवतार 3' के बाद ज़ोई नंबर वन पर आ गई हैं. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक 'अवतार 3' ने अब तक 1.23 बिलियन डॉलर्स का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. यानी 11 हज़ार 103 करोड़ रुपये. ज़ोई की बाकी फिल्मों की कमाई जोड़ें, तो आंकड़ा 15.47 बिलियन डॉलर्स हो जाता है. यानी 1 लाख 39 हज़ार 655 करोड़ रुपये. ज़ोई ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर इस उपलब्धि का श्रेय अपने डायरेक्टर्स और फैन्स को दिया.

# यश ने इतना बड़ा झूठ बोला, अपनी ही बात से पलट गए!

Advertisement

'टॉक्सिक' के टीज़र के बाद यश का एक और वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है. वीडियो पुराना है, मगर मौज़ूं है. दरअसल ये एक कन्नड़ा टॉक शो का वीडियो है, जिसमें यश 'टॉक्सिक' के अनाउंसमेंट से भी काफी पहले गए थे. इसमें होस्ट रमेश अरविंद से यश ने कहा था, 

"मैं ऐसा कोई सीन नहीं करूंगा, जिसे मैं अपने माता-पिता के साथ सहज होकर न देख सकूं." 

ये क्लिप अब सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बना हुआ है. कुछ लोग यश के अपनी बात से पलटने की आलोचना कर रहे हैं. वहीं यश के फैन्स कह रहे हैं कि करियर की शुरुआत में एक्टर को भी पता नहीं होता कि इंडस्ट्री कैसे बदलेगी. वक्त के साथ बदलना भी ज़रूरी है.

# विद्युत और टाइगर पहली बार एक फिल्म में नज़र आएंगे

विद्युत जामवाल और टाइगर श्रॉफ. दो ऐसे एक्टर्स जिनके फाइट सीन्स फिल्म की USP बन जाते हैं. ख़बर है कि ये दोनों पहली बार स्क्रीन पर साथ नज़र आने वाले हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये इंटेंस एक्शन लव स्टोरी होगी. कीर्ति शेट्टी को इसमें फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया है. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया, "इस फिल्म में ऐसा एक्शन देखने को मिलेगा जो किसी इंडियन फिल्म में आज तक देखने को नहीं मिला. हैंड टु हैंड कॉम्बैट, ख़तरनाक स्टंट और स्लीक एक्शन कोरियोग्राफी प्लान की गई है." इस फिल्म को मिलाप ज़वेरी डायरेक्ट करेंगे. फरवरी में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी.

# 'टॉक्सिक' टीज़र में दिखी एक्टर ने डिलीट की इंस्टाग्राम ID

यश की फिल्म 'टॉक्सिक' के टीज़र और उसके इंटिमेट सीन पर जमकर हल्ला मचा हुआ है. पहले तो लोगों ने नैटली बर्न को वो फीमेल एक्टर समझा. फिर गीतू मोहनदास ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि वो एक्टर नैटली बर्न नहीं बल्कि बीएट्रिज तॉफ़नबाक हैं. जैसे ही उनका नाम मालूम पड़ा, लोग उनकी इंस्टग्राम प्रोफाइल पर पहुंच गए. उनकी आईडी प्राइवेट थी. फॉलोअर्स भी डेढ़ हज़ार के आसपास ही थे. मगर जैसे ही फिल्म को लेकर विवाद बढ़ा, उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट कर दिया.

# CBFC ने 'राहु-केतु' से हटवाया 'कांतारा' का म्यूजिक

'राहु केतु' की सेंसर सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. बोर्ड ने फिल्म में कई बदलाव करवाए हैं. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक ड्रग्स लेने के सीन और शराब के ब्रैंड्स के नाम हटवाए गए हैं. फिल्म में कई जगह मिडिल फिंगर जेश्चर को पिंकी फिंगर में बदलवाया गया है. एक संस्कृत श्लोक इस्तेमाल करने के लिए ऑथेंटिकेशन लेटर मांगा गया है. और 'कांतारा' में जब पंजुर्ली दैव किसी मनुष्य के शरीर में प्रवेश करते हैं, तब जो आवाज़ आती है, उसे हटवाया गया है. इन सब बदलावों के बाद फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया गया है. पुलकित सम्राट, शालिनी पांडे और वरुण शर्मा इसमें लीड रोल में हैं. विपुल विग के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: थलपति विजय की फिल्म 'जन नायगन' के ट्रेलर ने कौन-सा रिकॉर्ड तोड़ दिया?

Advertisement