The Lallantop

राजकुमार हीरानी की ओटीटी सीरीज़ 'प्रीतम और पेड्रो' में अरशद वारसी

रिपोर्ट के मुताबिक ये प्रीतम और पेड्रो नाम के दो साइबर पुलिस वालों की कहानी है. इसकी शूटिंग नवंबर में गोवा में शुरू होगी

Advertisement
post-main-image
राजकुमार हीरानी इस सीरीज़ को प्रोड्यूस करेंगे.

Shraddha Kapoor और Rajkummar Hirani की Stree 2, 400 करोड़ के पार, Nani ने Arshad Warsi पर कॉमेंट कर अफसोस जताया, National Award जीतने पर बोले Rishab Shetty. सिनेमा की दुनिया से जुड़ी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Advertisement
# राजकुमार हीरानी की ओटीटी सीरीज में अरशद वारसी

राजकुमार हीरानी वेब सीरीज़ 'प्रीतम पेड्रो' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. वो इस सीरीज़ के प्रोड्यूसर होंगे. ये एक साइबर क्राइम थ्रिलर सीरीज़ है. इसमें विक्रांत मेस्सी लीड रोल में हैं. अब अरशद वारसी भी इस सीरीज़ का हिस्सा बन गए हैं. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक ये प्रीतम और पेड्रो नाम के दो साइबर पुलिस वालों की कहानी है. इसकी शूटिंग नवंबर में गोवा में शुरू होगी

# विजय एंटनी की 'तूफान' ओटीटी पर रिलीज़

विजय एंटनी की फिल्म 'तूफान' प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो गई है. ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. जिसे विजय मिल्टन ने लिखा और डायरेक्ट किया है. विजय के साथ फिल्म में आर सरतकुमार, सत्यराज और सरन्या जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.

Advertisement
# तेजा सज्जा की 'मिराई' का पोस्टर रिलीज़

तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' का पोस्टर रिलीज़ हो गया है. पोस्टर में तेजा काफी इंटेंस लुक में नज़र आ रहे हैं. ये एक हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे दो पार्ट्स में बनाया जाएगा. फिल्म को कार्तिक गट्टामनेनी ने डायरेक्ट किया है. 'मिराई' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' 400 करोड़ के पार

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म को मैडॉक फिल्म्स ने बनाया है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर के बताया कि फिल्म ने दुनियाभर से 428 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बैनर्जी जैसे कलाकारों ने भी काम किया है.

# नानी ने अरशद पर कमेंट कर अफसोस जताया

हाल ही में प्रभास की 'कल्कि' पर अरशद वारसी ने कॉमेंट किया. जिस पर तेलुगु एक्टर नानी ने टिप्पणी करते हुए कहा, "आप जिस व्यक्ति की बात कर रहे हैं, उसने ये कमेंट करके अपने जीवन की सबसे ज़्यादा पब्लिसिटी पाई है. आप लोग एक फालतू के मामले को जबरदस्ती तूल दे रहे हैं." अब उन्होंने अपने इस कॉमेंट पर अफ़सोस जताया है. मिड डे से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे बेहतर शब्दों का चयन करना चाहिए था. इस बात का मुझे पछतावा है."

Advertisement
# नेशनल अवॉर्ड जीतने पर बोले ऋषभ शेट्टी

हाल ही में 70वें नेशनल अवॉर्ड्स की घोषणा हुई. ऋषभ शेट्टी को 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. पीटीआई से बात करते हुए ऋषभ ने कहा, "हमारे ऊपर एक एक्टर के तौर पर बढ़ी ज़िम्मेदारी है. ऐसे अवॉर्ड्स हमें अच्छा काम करने के लिए मोटीवेट करते हैं."

वीडियो: 'छोटे दिमाग वाली बात...', अरशद वारसी के प्रभास के लिए 'जोकर' वाले बयान पर सुधीर बाबू ने ये कहा

Advertisement