The Lallantop

'डंकी' की कहानी की स्पेशल बात पता चल गई

रिपोर्ट के मुताबिक़, शाहरुख़ की फिल्म 'डंकी' में उनके और तापसी पन्नू के किरदार के बीच एक रोमांटिक ट्रैक भी होगा

Advertisement
post-main-image
शाहरुख़ और तापसी का फिल्म में एक लव सॉन्ग भी होगा

# महादेव बेटिंग केस में ईडी का श्रद्धा कपूर को समन

Advertisement

रणबीर कपूर के बाद महादेव ऑनलाइन बेटिंग केस में श्रद्धा कपूर को भी ईडी ने समन भेजा है.  उन्हें 6 अक्टूबर को एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट के सामने पेश होना है. इससे पहले हुमा  कुरैशी, हिना खान और कपिल शर्मा को भी इस मामले में समन भेजा जा चुका है.

# 'डंकी' की कहानी की स्पेशल बात पता चल गई

Advertisement

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, शाहरुख़ की आने वाली फिल्म 'डंकी' में उनके और तापसी पन्नू के किरदार के बीच एक रोमांटिक ट्रैक भी होगा. जो फिल्म के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. साथ ही शाहरुख़ और तापसी का फिल्म में एक लव सॉन्ग भी होगा, जिसे बहुत खूबसूरती से फिल्माया गया है.

#  मैडम तुसाद में बना अल्लू अर्जुन का स्टैच्यू 

दुबई के मैडम तुसाद म्यूजियम में अल्लू अर्जुन का वैक्स स्टैच्यू लगा है. इसे साल के अंत में लोगों के लिए खोला जाएगा. इसी के साथ अल्लू अर्जुन ऐसे पहले तमिल एक्टर बन गए हैं जिनका स्टैच्यू इस म्यूज़ियम में लगाया गया है.

Advertisement

# सलमान ने 'दोनों' की टीम के लिए लिखा ख़ास मैसेज

राजवीर देओल, पलोमा और अवनीश भट्टाचार्य की फिल्म 'दोनों' की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. सलमान खान ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक ख़ास मैसेज लिखा, ' उम्मीद करता हूं कि 'दोनों' राजवीर, पलोमा और अवनीश के लिए वैसी ही साबित हो जैसी 'मैंने प्यार किया' मेरे, भाग्यश्री और सूरज के लिए साबित हुई थी.

# ग्रीक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में श्रुति हसन की फिल्म

श्रुति हसन फिल्म 'द आई' के साथ अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसे ग्रीक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. इसे डेफ्ने श्मोन ने डायरेक्ट किया है.

# सलमान खान की 'टाइगर 3' का नया पोस्टर आ गया

'टाइगर 3' का ट्रेलर आने में सिर्फ 10 दिन बचे हैं. उससे पहले यशराज फिल्म्स ने फिल्म से सलमान खान का नया पोस्टर रिलीज़ किया है. पोस्टर में सलमान खान हाथ में हाईटेक ऑटोमेटिक बंदूक लिए नज़र आ रहे हैं. 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर रिलीज़ के लिए तैयार है.

Advertisement