Dino Morea ने अपने करियर में कई सारी फिल्में की. मगर उन्हें Raaz के लिए जाना जाता है. Vikram Bhatt के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में Bipasha Basu भी थीं. इसके गाने आज भी खूब पॉपुलर हैं. साल 2002 में 'राज़' के साथ Shahrukh Khan की Devdas भी रिलीज़ हुई थी. डीनो का कहना है कि कमाई के मामले में 'राज़', 'देवदास' से बड़ी फिल्म थी.
''राज़ के गाने पॉपुलर थे लेकिन शाहरुख की 'देवदास' अवॉर्ड जीत गई...''
Dino Morea ने Raaz के सीक्वल पर भी बात कही. कहा Raaz 2 के लिए उन्होंने Vikram Bhatt से भी बात की थी.

'देवदास', संजय लीला भंसाली की बिग बजट फिल्म थी. जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित भी नज़र आई थीं. इसे बॉलीवुड की कुछ आइकॉनिक फिल्मों में से एक माना जाता है. उधर, 'राज़' में बिपाशा और डीनो के साथ Malini Sharma भी थीं. जिन्हें इस फिल्म के बाद भयंकर प्रसिद्धि मिली. ये वो दौर था जब सोशल मीडिया का बोलबाला नहीं था. रील्स और शॉर्ट्स का ज़माना नहीं था. इसी बारे में जब डीनो से बात की गई तो उन्होंने कहा,
''उस वक्त 'राज़' ब्लॉकबस्टर हुई. उसी समय शाहरुख खान की 'देवदास' भी आई थी. मगर आंकड़ें देखें तो उस वक्त हमने अपनी फिल्म में जितना खर्चा किया और जितना प्रॉफिट कमाया और संजय लीला भंसाली जी ने अपनी फिल्म पर जितना पैसा खर्चा किया और प्रॉफिट कमाया, इन दोनों में बहुत फर्क था. हमारी फिल्म 'राज़' मुनाफे के हिसाब से 'देवदास' से बहुत बड़ी थी.''
डीनो ने आगे जोड़ा,
''हमारी फिल्म को सिर्फ दो ही अवॉर्ड मिले. मगर इसके गानों के लिए कोई अवॉर्ड नहीं दिया गया. उस फिल्म के गाने सबसे मशहूर थे. आज भी लोग सुनते हैं. 'जो भी कसमें...', 'आपके प्यार में...' किसी को भी अवॉर्ड नहीं मिला. नई जोड़ी और बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड मिला. मगर गानों के लिए कुछ नहीं मिला. उस साल 'देवदास' ने सारे अवॉर्ड्स जीत लिए लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है. बस ये लर्निंग हैं.''
डीनो ने 'राज़' के सीक्वल पर भी बात की. बोले,
''मैंने ‘राज़’ के सीक्वल के लिए विक्रम जी से बात की थी. मैंने उनसे पूछा था कि 'राज़ 2' क्यों नहीं बना रहे. जिसकी कहानी 'राज़' के बाद से ही शुरू हो. वहीं से शुरू हो जहां बिपाशा और मेरी कहानी खत्म होती है. उसके बाद क्या होता है, ये दिखाया जाए.''
डीनो ने आगे कहा,
''मेरे पास तो स्टोरी आइडिया भी है. अगर हमें इसे बनाने की परमिशन मिल जाए तो मुझे पता है कहानी कहां से शुरू करनी है. आज की मॉर्डन दुनिया से उसे कैसे कनेक्ट कर सकते हैं तो मैं इसे करना चाहूंगा.''
ख़ैर, दोनों फिल्मों की कमाई और बजट पर बात करें तो 'राज़' करीब 5 करोड़ रुपये में बनी थी. जिसने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ रुपये कमाए थे. थोड़ा गणित लगाएं तो इसने छह गुना मुनाफा कमाया. वहीं 'देवदास' का बजट 50 करोड़ रुपये का था. जिसने 100 करोड़ की कमाई की थी. लगभग दो-गुना प्रॉफिट कमाया था. रही बात डीनो की तो वो जल्द ही अक्षय कुमार की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नज़र आएंगे.
वीडियो: अक्षय कुमार के करियर की सबसे महंगी फिल्म 'हाउसफुल 5' की कहानी पता चल गई