Aditya Dhar की Dhurandhar में पाकिस्तान के Lyari शहर की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में वहां के गैंग वॉर और भारत के खिलाफ़ टेरर फंडिंग को बेहद करीब से दिखाया गया है. मगर पाकिस्तानी नेता इसे उन्हें बदनाम करने की साजिश बता रहे हैं. वहां की सिंध सरकार ने तो 'धुरंधर' के काउंटर अटैक में एक नई मूवी, Mera Layari ही अनाउंस कर दी है.
'धुरंधर' से नाराज़ पाकिस्तान सरकार ने ल्यारी पर नई फिल्म अनाउंस कर दी!
पाकिस्तानी सरकार का दावा है कि ल्यारी हिंसा नहीं, बल्कि संस्कृति, शांति और हिम्मत की पहचान है. इसलिए वो 'धुरंधर' के जवाब में 'मेरा ल्यारी' नाम की फिल्म बनाएंगे.


सिंध के इन्फॉर्मेशन मिनिस्टर शर्जिल इनाम मेमन ने X पर एक डाली. इसमें उन्होंने 'धुरंधर' पर एंटी-पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा चलाने का आरोप लगाते हुए लिखा,
"भारतीय फिल्म धुरंधर, पाकिस्तान के खिलाफ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के एक और नेगेटिव प्रोपेगैंडा का उदाहरण है. इसमें खास तौर पर ल्यारी को निशाना बनाया गया है. ल्यारी हिंसा की जगह नहीं बल्कि ये संस्कृति, शांति, हुनर और मजबूती की पहचान है. अगले महीने (जनवरी 2026) मेरा ल्यारी नाम की फिल्म रिलीज़ होगी. ये ल्यारी की असली तस्वीर दिखाएगी, जो शांति, खुशहाली और गर्व की बात करती है."

सिंध के सूचना मंत्रालय की तरफ़ से भी इस बाबत ऑफिशियल ट्वीट किया गया है. उनके मुताबिक,
"गलत तस्वीर दिखाने से सच्चाई नहीं मिटती. ल्यारी हिंसा नहीं, बल्कि संस्कृति, शांति और हिम्मत की पहचान है. जहां धुरंधर प्रोपेगैंडा फैला रही है, वहीं मेरा ल्यारी जल्द ही गौरव और खुशहाली की सच्ची कहानी दिखाएगी. मेरा ल्यारी जनवरी 2026 में रिलीज़ होगी. ल्यारी के खिलाफ किया गया इंडियन प्रोपेगैंडा कभी सफ़ल नहीं होगा."

ये तो रही पाकिस्तानी सरकार की बात. ल्यारी की आम जनता इस फिल्म के बारे में क्या सोचती है, ये जानना भी ज़रूरी है. फिल्म में रणवीर सिंह ने एक भारतीय जासूस का किरदार निभाया है, जो ल्यारी के गैंगस्टर रहमान डकैत की गैंग में शामिल हो जाता है. जियोTV के एक वीडियो में छोटे बच्चे रणवीर का काम देखकर उनकी तारीफ़ कर रहे हैं. वो उनके लिए रैप कर रहे हैं. कुछ उनके साथ डांस करना चाहते हैं. वहीं कुछ को उनके साथ फुटबॉल खेलने और बॉक्सिंग करने की तमन्ना भी है.
ल्यारी के लोकल लोगों ने रणवीर को अपने शहर आने का न्यौता दिया है. लोगों ने स्वीकारा कि फिल्म के किरदार, रियल लाइफ़ लोगों से काफ़ी मिलते-जुलते हैं. खासकर, संजय दत्त तो चौधरी असलम की हुबहू नकल लग रहे हैं. इसलिए यदि वो ल्यारी आए तो जनता उनका जमकर स्वागत करेगी.
वीडियो: 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना ने जिस रहमान डकैत का निभाया किरदार, उसकी क्या है कहानी?












.webp)





.webp)

