साल 2018 में Salman Khan की एक फिल्म आई थी. फ्लॉप फिल्म, Race 3. जहां एक तरफ ये बहस चल रही है कि आमिर, शाहरुख और सलमान एक-एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए लेते हैं, वहीं 'रेस 3' के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने बताया कि सलमान खान ने इस फिल्म के लिए कोई भी फीस नहीं ली. दरअसल, रमेश ने अनुराग कश्यप के बयान पर जवाब दिया है. क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं.
'रेस 3' के लिए सलमान खान ने फीस क्यों नहीं ली?
Ramesh Taurani ने कहा कि आज कल बड़े स्टार्स एक फिल्म के लिए बहुत ज़्यादा फीस मांगते हैं.

फिल्मों के लिए स्टार्स की भारी-भरकम फीस और एन्टॉरेज कॉस्ट को लेकर कई दिनों से बहस चल रही है. एन्टॉरेज कॉस्ट मतलब, एक्टर्स अपने साथ जो अपनी टीम लेकर चलते हैं, जैसे हेयर स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट वगैरह-वगैरह. इसी पर अनुराग कश्यप ने पिछले दिनों बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सलमान, शाहरुख और आमिर इंडस्ट्री के मोस्ट कॉस्ट कॉन्शज़ पर्सन है. इसी के जवाब में रमेश ने कहा,
"स्टार्स की फीस एक बड़ी समस्या है. ये सच है कि वो भारी-भरकम फीस मांगते हैं. लेकिन कई स्टार्स बिज़नेस के बारे में भी सोचते हैं और प्रॉफिट शेयरिंग पर काम करते हैं. शाहरुख़ खान, सलमान खान और आमिर ऐसा ही करते हैं. हमने सलमान के साथ 'रेस 3' बनाई और सब कुछ पार्टनरशिप बेसिस पर था."
रमेश ने कहा कि आज कल हर बड़ा स्टार यही करता है. तो अगर एन्टॉरेज कॉस्ट बढ़ता भी है तो उनके शेयर से भी ये पैसे कटते हैं. वैसे ये बेटर बिज़नेस मॉडल है. ख़ैर, 'रेस 3' किसी भी तरह से अच्छा उदाहरण नहीं है. क्योंकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. पिक्चर पर इतना मीम बना कि इसे सलमान के करियर की सबसे बेकार फिल्म कहा जाने लगा. हालांकि बावजूद इसके रमेश तौरानी ने ये अनाउंस किया है कि 'रेस 4' बनेगी.
जब रमेश से पूछा गया कि ऐसी कौन सी फिल्में हैं जिसकी फ्रेंचाइज़ बनाई जाएगी. इस पर रमेश बोले,
'' 'रेस 4' तो पक्के तौर पर बनेगी ही बनेगी. इसके अलावा हम बॉबी देओल की फिल्म 'सोल्जर' की भी फ्रेंचाइज़ बनाने की तरफ बढ़ रहे हैं. इसकी स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम चल रहा है.''
साल 2021 में 'रेस 4' की सुगबुगाहट उठी थी. उस वक्त बताया गया था कि इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. पिंकविला ने रिपोर्ट छापी थी कि इसे शिराज़ अहमद लिख रहे हैं. हां, ये तय नहीं था कि इसे अब्बास-मुस्तन डायरेक्ट करेंगे या रेमो डिसूज़ा या कोई और.
वीडियो: दी सिनेमा शो: एटली, रजनीकांत वाली फिल्म से पहले सलमान खान का वीडियो वायरल,बोले- साथ काम करने पर करोड़ों आएंगे