The Lallantop

प्रियदर्शन बोले - 'हेरा फेरी 3' से लोगों का बहुत उम्मीदें, मगर...

Priyadarshan ने Akshay Kumar की फिल्म Bhooth Bangla की तुलना Rishab Shetty की Kantara से क्यों की?

Advertisement
post-main-image
प्रियदर्शन इस वक्त अक्षय कुमार के साथ 'भूत बंगला' बना रहे हैं.

Akshay Kumar के लिए ये साल बड़ा होने वाला है. वैसे तो उनके पास इस साल भी कई सारी फिल्में हैं. मगर पिछली फिल्मों की तुलना में इस साल अक्षय की घर वापसी हो रही है. यानी अक्षय को जिस जॉनर में सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है, उसी जॉनर की फिल्में वो इस साल करने जा रहे हैं. जिनमें Priyadarshan की कॉमेडी फिल्म Bhooth Bangla और Hera Pheri 3 का इंतज़ार पब्लिक सबसे ज़्यादा कर रही है. रिसेंटली प्रियदर्शन ने इन दोनों ही फिल्मों पर बात की है. और तगड़ा अपडेट दे दिया है.

Advertisement

अक्षय कुमार इन दिनों 'भूत बंगला' की ही शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में उनके साथ तबु भी होंगी. हाल ही में ETV Bharat को दिए इंटरव्यू में प्रियदर्शन ने इस फिल्म पर बात की. उन्होंने 'भूत बंगला' की तुलना ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' से कर डाली. 'भूत बंगला' एक माइथोलॉजी-फैंटेसी फिल्म है. ये जादू-टोना और ब्लैक मैजिक पर आधारित है. इसी पर बात करते हुए प्रियदर्शन ने कहा,

''भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जो आज भी इन सब पर विश्वास करते हैं. मैं जानता हूं कि उत्तरी और दक्षिणी भारत में लोग इस काले जादू और टोने-टोटके से कहीं ना कहीं डरते हैं. जब आप इसको किसी मज़ेदार तरीके से एक फिल्म में पेश करेंगे तो काम ज़रूर करेगा. मैं 'भूत बंगला' को लेकर बहुत खुश हूं. मैं पहली बार ऐसा कुछ बनाने जा रहा हूं. आप 'कांतारा' को देखिए, जो इन्हीं पर बनी है. ये किसी गांव के लोगों के विश्वास पर बनी है. ये फिल्म भी फैंटेसी कॉमेडी फिल्म है.''

Advertisement

'हेरा-फेरी 3' पर भी प्रियदर्शन ने बात की. कहा कि ये उनके लिए बहुत चैलेंजिंग फिल्म होने वाली है. बोले,

''मुझे पूरा विश्वास था कि हेरा फेरी चलेगी. मगर ये उम्मीद नहीं की थी कि वो कल्ट क्लासिक फिल्म बन जाएगी. उसमें ठीक-ठाक कॉमेडी थी और एक्टर्स ने अच्छा परफॉर्म किया था.  लोगों ने सोचा ही नहीं था कि उस वक्त अक्षय, सुनील और परेश इस तरह की कॉमेडी करेंगे. क्योंकि वो एक्टर्स उस वक्त अलग तरह की फिल्में कर रहे थे. मगर लोग इस फिल्म में उन्हें देखकर सरप्राइज़ हो गए. ये उन तीनों के ही करियर की टर्निंग प्वॉइंट फिल्म बन गई.''

प्रियदर्शन ने माना कि 'हेरा फेरी 3' से लोगों को बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं. इसलिए ये उनके लिए बहुत चैलेंजिंग फिल्म होने वाली है. प्रियदर्शन ने कहा,

Advertisement

'' 'हेरा फेरी 3' को बनाना बहुत बड़ा चैलेंज है क्योंकि लोगों को इस फिल्म से बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं. लोग अक्षय, परेश और सुनील को एक बार फिर देखना चाहते हैं. हम हमेशा कहते हैं कि लोगों को रुलाना आसान है, डराना आसान है मगर उन्हें हंसाना बहुत मुश्किल है. वो भी बिना किसी डबल मीनिंग के डायलॉग का इस्तेमाल किए तो ये और भी ज़्यादा कठिन है. आपको एकदम शुद्ध कॉमेडी करनी पड़ती है.''

ख़ैर, 'हेरा फेरी 3' से पहले 'भूत बंगला' रिलीज़ होगी. जिसकी शूटिंग चल रही है. बीते दिनों सेट से एक तस्वीर भी सामने आई थी. जिसमें अल्लू अर्जुन नज़र आ रहे थे. कहा जा रहा था कि मूवी में अल्लू अर्जुन का कैमियो भी हो सकता है. मगर इस पर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है. बाकी फिल्म में राजपाल यादव, परेश रावल जैसे कलाकार होंगे. इस फिल्म से फारिग होने के बाद प्रियदर्शन 'हेरा फेरी 3' पर काम शुरू करेंगे.

वीडियो: हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन के रोल पर क्या बात सामने आई?

Advertisement