The Lallantop

प्रभास की 'दी राजा साब' को नहीं मिला एक भी दर्शक, सिनेमाघरों ने उतारकर 'धुरंधर' लगा दी

'दी राजा साब' की हालत इतनी खराब है कि उसकी जगह सिनेमाघरों में 'धुरंधर' और 'लालो' दिखाई जा रही है.

Advertisement
post-main-image
'दी राजा साब' के लिए प्रभास ने 100 करोड़ रुपये की फीस ली है.

Prabhas स्टारर The Raja Saab बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह धुल चुकी है. इसने हफ़्ते भर में 180 करोड़ रुपये से ऊपर ज़रूर कमा लिए. मगर अब इसका डेली कलेक्शन बुरी तरह गिरकर सिंगल डिजिट में पहंच चुका है. तेलुगु वर्जन में फिल्म ने फिर भी संतोषजनक कमाई कर ली है. मगर हिन्दी पट्टी में तो इसका बुरा हाल हो गया. हाल ये है कि नॉर्थ बेल्ट के कई सिनेमाघरों में इस फिल्म को एक भी दर्शक नहीं मिल रहे. इस वजह से एग्जिबीटर्स ने प्रभास की मूवी को Dhurandhar 2, Laalo: Krishna Sada Sahaayate और Happy Patel से रीप्लेस करना शुरू कर दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बॉलीवुड हंगामा से हुई बातचीत में बिहार के सीनियर फिल्म एग्जीबिटर रोशन सिंह ने कहा,

"दी राजा साब के हिंदी वर्जन की कमाई बेहद कम रही है. हालात ऐसे थे कि रात के शोज़ में एक भी दर्शक नहीं आ रहा था. इसलिए कई जगहों पर नाइट शोज़ रद्द करने पड़ गए. उनकी जगह धुरंधर और लालो की स्क्रीनिंग रखनी पड़ी है."

Advertisement

'दी राजा साब' 09 जनवरी को पोंगल के मौके पर रिलीज़ हुई थी. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 53.75 करोड़ रुपये कमाए थे. साथ ही इसने 08 जनवरी को हुए प्रीमियर शोज़ से भी 9.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लेकिन 10 जनवरी, यानी रिलीज़ के दूसरे दिन फिल्म की कमाई गिरकर सीधे 26 करोड़ रुपये पर आ गई. तीसरे दिन फिल्म ने 19.1 करोड़ रुपये कमाए. मगर चौथे दिन तो हद ही हो गई. उस दिन मूवी ने मात्र 6.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म का अबतक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ ऐसा है,

पहला दिन - 53.75 करोड़ रुपये
दूसरा दिन - 26 करोड़ रुपये
तीसरा दिन - 19.1 करोड़ रुपये
चौथा दिन - 6.6 करोड़ रुपये
पांचवां दिन - 4.8 करोड़ रुपये
छठा दिन - 5.35 करोड़ रुपये
सातवां दिन - 5.5 करोड़ रुपये

टोटल - 130.25 करोड़ रुपये

Advertisement

'दी राजा साब' ने पहले हफ़्ते में भारत में 130.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. ग्रॉस कलेक्शन में ये आंकड़ा बढ़कर 155.55 करोड़ रुपये पर पहुंच जाता है. ओवरसीज़ मार्केट की कमाई जोड़ने पर फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 188.75 करोड़ रुपये पहुंच जाता है. मगर फिल्म की कमाई अब सिंगल डिजिट में आ गई है. इस वजह से इसका थियेटर से अपना 400 करोड़ रुपये का बजट वसूल पाना नामुमकिन हो गया है. डायरेक्टर मारुति की मानें तो दर्शकों को मूवी को समझने के लिए इसे दो बार देखना पड़ेगा. मगर दिक्कत ये है कि ज्यादातर दर्शक इसे एक बार भी देखने नहीं जा रहे हैं.

'दी राजा साब' साउथ में भी कई अन्य फिल्मों के साथ जूझ रही है. वहीं नॉर्थ में इसका पत्ता लगभग साफ़ हो चुका है. 23 जनवरी को सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' रिलीज़ होगी. उस मूवी को काफ़ी दर्शक मिलेंगे, ये तय है. ऐसे में एग्जीबिटर्स को हफ़्ते भर का गैप मिला है. इसमें वो 'दी राजा साब' की जगह 'धुरंधर', 'लालो' और 'हैप्पी पटेल' को जगह दे रहे हैं. इनमें से ‘धुरंधर’ 1273 करोड़ रुपये के साथ 2025 की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बन गई है. 'लालो' गुजराती सिनेमा इतिहास की सबसे कमाऊ फिल्म है. इस फिल्म ने ओवरऑल 121.65 करोड़ रुपये कमाए हैं. हाल ही में इसे हिन्दी में भी रिलीज़ किया गया है, जहां इसे ठीक-ठाक दर्शक मिल रहे हैं. रही 'हैप्पी पटेल' की बात, तो इसे आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 16 जनवरी को ही रिलीज़ हुई है. ऐसे में इसे भी हिन्दी ऑडियंस के बीच 'दी राजा साब' से ज्यादा स्क्रीन मिलने की संभावना है.

वीडियो: ‘दी राजा साब’ पर फूटा दर्शकों का गुस्सा, प्रभास की फिल्म को रेडिट पर बताया कचरा

Advertisement