Prabhas ने हाल ही में Sandeep Reddy Vanga की Spirit की शूटिंग शुरू की थी. मगर अचानक उन्होंने इससे ब्रेक ले लिया. क्योंकि SS Rajamouli ने उन्हें ऐसा करने को कहा था. और वजह है Japan में Baahubali: The Epic का प्रीमियर. वहां 5 और 6 दिसंबर को फिल्म का प्रीमियर होगा. प्रभास वहां अपने फैन्स से मिलेंगे. मगर उनके जापान जाने की एक और वजह है. पहली, तो ‘बाहुबली: द एपिक’ है. दूसरा कारण है प्रभास का किया वादा. दरअसल, Kalki 2898 AD के प्रमोशन के समय वो जापानी दर्शकों से रूबरू नहीं हो सके थे. सोशल मीडिया पर उन्होंने जापानी ऑडियंस से वादा किया था कि किसी और फिल्म के समय वो उनसे मिलेंगे. उसी वादे को पूरा करने प्रभास जापान रवाना हो गए हैं. प्रोड्यूसर Shobu Yarlagadda भी साथ गए हैं. राजामौली जापान में अपनी फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर करने वाले हैं. 5 और 6 दिसंबर को प्रीमियर के बाद 12 दिसंबर को ‘बाहुबली: द एपिक’ वहां के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
राजामौली के एक इशारे पर प्रभास-वांगा ने 'स्पिरिट' की शूटिंग रोक दी!
कुछ दिन पहले ही प्रभास ने 'स्पिरिट' की शूटिंग शुरू की थी, और अचानक लंबा ब्रेक ले लिया.


123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास ने ‘स्पिरिट’ का शूट शुरू करने से पहले ही संदीप रेड्डी को इस ब्रेक के बारे में बता दिया था. जाने से पहले प्रभास ने ‘स्पिरिट’ का एक मेजर एक्शन सीक्वेंस शूट कर लिया है. हैदराबाद में संदीप रेड्डी ने फिल्म का भारी-भरकम सेट लगाया है. वहां के एक वुमंस कॉलेज में ‘स्पिरिट’ के सारे नाइट सीन शूट होंगे. उसके बाद पूरी टीम मेक्सिको और थाईलैंड में शूटिंग करेगी. थाईलैंड में फिल्म के मेजर एक्शन सीन शूट किए जाएंगे. ख़बरें हैं कि रणबीर कपूर ‘स्पिरिट’ की इन्हीं सीक्वेंसेज़ में से किसी एक में नज़र आने वाले हैं. उनका रोल छोटा मगर अहम बताया जा रहा है. हालांकि अभी उनके कैमियो के बारे में संदीप रेड्डी की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
रही ‘बाहुबली: द एपिक’ की बात, तो भारत में ये फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी. ‘बाहुबली 1’ और ‘बाहुबली 2’ को मिलाकर तैयार की गई इस फिल्म की लंबाई 3 घंटे 45 मिनट है. दोनों फिल्मों से कुछ सीन काटे गए हैं. और एक छोटा अनसीन क्लिप जोड़ा गया है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक भारत में ‘बाहुबली: द एपिक’ ने 33.48 करोड़ रुपये की नेट कमाई की.
वीडियो: प्रभास देंगे ‘स्पिरिट’ में न्यूड सीन? संदीप रेड्डी वांगा के टीज़र ने बढ़ाई इंटरनेट पर हलचल!











.webp)

.webp)
.webp)







.webp)