The Lallantop

प्रशांत वर्मा की फिल्म में 'बकासुर' राक्षस बनेंगे प्रभास! ये होगी कहानी

Prasanth Varma की इस फिल्म के लिए Prabhas ने लुक टेस्ट दे दिया है. साथ ही इसका अनाउंसमेंट वीडियो भी शूट हो चुका है.

Advertisement
post-main-image
प्रभास की आने वाली फिल्मों लिस्ट पहले से लंबी थी. अब इसमें एक नए प्रोजेक्ट का नाम जुड़ गया है.

Prasanth Varma को उनकी फिल्म Hanu Man के लिए जाना जाता है. प्रशांत, माइथॉलॉजी को मॉर्डन तरीके से पेश करते हैं. खबर है कि अगली फिल्म वो Prabhas के साथ बनाने वाले हैं. इस बार वो रामायण नहीं महाभारत के एक किरदार को एक्सप्लोर करना चाहते हैं. ये बिग बजट और हैवी वीएफएक्स वाली फिल्म होगी. जिसमें प्रभास का किरदार महाभारत के किरदार बकासुर से प्रेरित होगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पौराणिक कथाओं के अनुसार बकासुर एक नरभक्षी राक्षस था. गुस्सैल और क्रूर. बताया जाता है कि एकचक्रा नाम  की जगह वो रहा करता था. जहां की जनता उसके नाम से कांपती थी. बकासुर का वध भीम ने किया था. लोककथा के मुताबिक बकासुर का वध भीम ने अपने अज्ञातवास के दौरान किया था. बताया जा रहा है कि प्रशांत बकासुर के जीवन पर ये फिल्म बनाएंगे. जिसका नाम फिलहाल ‘बका’ रखा गया है.

कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म पर मैत्री मूवी मेकर्स पैसा लगाने वाली है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसे होमबाले फिल्म्स प्रोड्यूस कर सकता है. वैसे प्रशांत इसे महाभारत के दौर में नहीं बनाएंगे. बल्कि इस किरदार को मॉर्डनाइज़ तरीके से स्क्रीन पर प्रेज़ेंट किया जाएगा. प्रभास का किरदार ग्रे शेड का होगा. फिलहाल स्क्रिप्टिंग को और तराशा जा रहा है. सबकुछ सही रहा तो अप्रैल में प्रशांत इस फिल्म की ऑफिशियली अनाउंसमेंट कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि ये वही फिल्म है जिसे प्रशांत वर्मा ने पहले रणवीर सिंह को ऑफर की थी. मगर रणवीर ने इस फिल्म के लिए हां नहीं कहा. इसलिए यही ऑफर उन्होंने प्रभास को दिया. और प्रभास की तरफ से इस मूवी को हरी झंडी मिल गई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए हैदराबाद में प्रभास का लुक टेस्ट हो चुका है. साथ ही एक अनाउंसमेंट भी शूट हुआ है. जिसे जल्द रिलीज़ किया जाएगा. सिर्फ यही नहीं फिल्म में फीमेल लीड के नाम पर भी चर्चा है. बताया जा रहा है कि इसमें Bhagyashri Borse प्रभास के अपोज़िट होंगी. भाग्यश्री इससे पहले रवि तेजा की फिल्म Mr. Bachchan में नज़र आई थीं. हालांकि ‘बका’ में उनका रोल क्या होगा, इस बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चला है.

बाकी, प्रशांत वर्मा 'हनुमैन' से ही अपनी स्टोरीटेलिंग का स्टाइल दिखा चुके हैं. 'बका' के साथ वो क्या एक्सपेरिमेंट करते हैं, वो तो वक्त ही बताएगा. साथ ही प्रभास को भी पिछली कुछ फिल्मों में बहुत ज़्यादा एक्शन करते और भारी-भरकम रोल में देखा है. प्रशांत उन्हें किस अलग तरह से स्क्रीन पर प्रेज़ेंट करेंगे. ये भी समय ही बताएगा. फिलहाल इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतज़ार करना होगा.

ख़ैर, प्रभास की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट ज़रा लंबी है. जिसमें ‘द राजा साब’, ‘फौजी’, 'स्पिरिट' और नाग अश्विन वाली Kalki 2 का नाम शामिल है. 

Advertisement

वीडियो: प्रभास के फैंस के लिए बुरी खबर, The Raja Saab की रिलीज को पोस्टपोन किया गया

Advertisement