प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 8 अक्टूबर को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) का उद्घाटन कर दिया. यह एयरपोर्ट मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) के ऊपर बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को कम करने में मदद करेगा. साथ ही हवाई यात्रियों के लिए एक नया, मॉडर्न और आरामदायक एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इस एयरपोर्ट से जुड़ी पांच बड़ी बातें बताते हैं.
'कमल' जैसे नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की भव्य तस्वीरें वायरल, जानें इसकी 5 बड़ी बातें
Navi Mumbai International Airport के पहले फेज को बनाने में 19,650 करोड़ रुपये की लागत आई है. ये मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) से लगभग 46 किलोमीटर दूर है.
.webp?width=360)

1. एयरपोर्ट का प्लान और लागत
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 1997 में नवी मुंबई एयरपोर्ट का बनाने का प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन जमीन खरीदने और पर्यावरण संबंधी मंजूरी की वजह से इसे बनाने में कई सालों की देरी हो गई. GVK की एयरपोर्ट संपत्तियां खरीदने के बाद अडानी ग्रुप ने जुलाई, 2021 में आधिकारिक तौर पर इस एयरपोर्ट को बनाने की जिम्मेदारी संभाली.

इसे अडानी ग्रुप (74%) और सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन-CIDCO (26%) के बीच पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत भारत के सबसे बड़े ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के रूप में डेवलप किया गया है. 2022 में इस एयरपोर्ट को बनाने का काम शुरू हुआ, जबकि ट्रायल ऑपरेशन 2025 के आखिर से शुरू होने की उम्मीद है.

पीएम मोदी ने NMIA के पहले फेज का उद्घाटन किया है. इसे 19,650 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. नवी मुंबई एयरपोर्ट अभी सालाना 2 करोड़ हवाई यात्रियों को संभाल सकता है, लेकिन पूरा होने पर इसकी क्षमता बढ़कर 9 करोड़ हवाई यात्रियों की हो जाएगी. 2032 तक NMIA में चार रनवे और तीन आपस में जुड़े टर्मिनल होंगे.
2. एयरपोर्ट की लोकेशन और कनेक्टिविटी
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई के बाहरी इलाके पनवेल के पास 1,160 हेक्टेयर जमीन पर फैला हुआ है. ये मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) से लगभग 46 किलोमीटर दूर है. पुणे से इसकी दूरी करीब 120 किलोमीटर है. नया एयरपोर्ट मुंबई-पुणे कॉरिडोर के बीच मौजूद है.
ये नॉर्थ और सेंट्रल मुंबई से सायन-पनवेल हाईवे पाम बीच रोड, अमरा मार्ग (NH 388A) को जोड़ता है, जबकि मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (MTHL) से साउथ मुंबई को कनेक्ट करता है.

3. मॉडर्न डिजाइन और सुविधाएं
नवी मुंबई एयरपोर्ट का डिजाइन इराकी-ब्रिटिश आर्किटेक्ट जाहा हदीद ने बनाया है. इसका टर्मिनल भारत के राष्ट्रीय फूल 'कमल' से इंस्पायर्ड है. यहां पर नेचुरल रोशनी और कूलिंग के लिए डिजाइन की गई लैटिस स्क्रीन (जाली) भी लगाई गई हैं. एयरपोर्ट में सोलर पावर, इलेक्ट्रिक बसें और वाटर टैक्सी जैसी सर्विस हैं. यानी एयरपोर्ट को बनाने में पर्यावरण का पूरा ख्याल रखा गया है.
4. इनकी फ्लाइट मिलेगी
नवी मुंबई एयरपोर्ट से इंडिगो, एयर इंडिया और आकाश एयरलाइन जैसी एयरलाइन कंपनियों की फ्लाइट शुरू होंगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो रोजाना 79 फ्लाइट के साथ 14 इंटरनेशनल रूट पर मार्च, 2026 तक उड़ानें शुरू करेगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस 2026 तक 55 फ्लाइट तक ले जाएगी.

वहीं आकाश एयर हर हफ्ते 100 डोमेस्टिक फ्लाइट से शुरुआत करेगी. एयरपोर्ट का इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन यानी IATA कोड 'NMI' होगा, जबकि इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (ICAO) कोड 'VANM' होगा.
5. मुंबई और आसपास के क्षेत्रों को फायदा
इस एयरपोर्ट से ना केवल मुंबई का एयर ट्रैफिक हल्का होगा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों जैसे ठाणे, अलीबाग, वाशी, लोनावला और कर्जत के लोगों को भी फायदा होगा. ये एयरपोर्ट हवाई सफर का समय कम करेगा और कमर्शियल और टूरिस्ट सेक्टर को बढ़ावा देगा. नए एयरपोर्ट के शुरू होने से ना सिर्फ मुंबई, बल्कि पूरे महाराष्ट्र में कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
वीडियो: मेडिसिन के क्षेत्र में तीन वैज्ञानिकों को किस खोज के लिए मिला नोबेल पुरस्कार?