1. होली पर टुल्लू मोटर से कलर वर्षा
रंग बरसे भीगे चुनर वाली, साड़ी वाली, जीन्स टाप वाली, सलवार सूट वाली, सफारी सूट वाले, कोट पैंट वाले, जीन्स टीशर्ट वाले, धोती कुर्ता वाले. ऐसा सीन होता था बापू के पंडाल में. जब वो मंच से वॉटर प्रेशर पंप से रंगों की वर्षा करते थे. देखो कैसे. https://www.youtube.com/watch?v=qRMuFS-R0PM2. कातिल डांस
सच में कातिल था भई. पता नहीं कितने लोग तो सिर्फ बाबा की बीट पकड़ने के चक्कर में खेत रहते थे. न सुर का पता चलता था न ताल का. सेल्फ कोरियोग्रफी का जिंदा नमूना थे बापू. लेकिन फिर एक हवा का झोंका आया और वो वहां चले गए जहां डांस के कद्रदान न के बराबर हैं. https://www.youtube.com/watch?v=RN2Blny9oHA3. गानों की पैरोडी और चुटकुलों की दुकान
जबसे बापू जेल गए हैं, उनके आइडियाज चुराकर न जाने कितने उठाईगीर कॉमेडियन हो गए. मस्त चुटकुले सुनाते थे. और एकदम सीरियसली. बीच में नहीं हंसते थे. गानों में प्रयोग की पराकाष्ठा देखनी हो तो ये वीडियो देखो. https://www.youtube.com/watch?v=wgHVsosAMCU4. भविष्यवाणी
उन्होंने एक दिन ऐंवई सत्संग के दौरान तिहाड़ जेल जाने की मनोकामना प्रकट की थी. उन्हें शायद पता नहीं था कि कुछ चीजें वक्त और हालात देखकर बोली जाती हैं. https://www.youtube.com/watch?v=WtHhUAYOGog5. पुलिस कस्टडी में भी फुल मौज
इतनी मौज तो संजय दत्त नहीं लिए होंगे जिनको हर हफ्ते पेरोल मिल जाती थी. बापू को देखो, तुमको सुनाई देगा एक गाना. तुम इसकी लिरिक्स पकड़ोगे 'लुट गए हम तेरे प्यार में.' हमको सुनाई देता है 'मेरा रंग दे बसंती चोला.' https://www.youtube.com/watch?v=48g3vJgQ2XAये भी पढ़ें: