The Lallantop

आसाराम के वो कारनामे जिनके लिए लोग उनको 'मिस' करते हैं

आज उनका बड्डे है, हैप्पी नहीं कह सकते क्योंकि जेल में कौन हैप्पी होता है. कारनामे पढ़ो.

Advertisement
post-main-image
आसाराम बापू भी अरसे से जेल में बंद हैं.
आसाराम. पहले बापू थे. आजकल पापू हैं, जेल में अपने पापों का लेखा जोखा होने का इंतजार कर रहे हैं. उनके भक्तों की संख्या में उनके केस की वजह से कुछ खास कमी नहीं आई है. 17 अप्रैल को हर साल उनका बड्डे होता है. हैप्पी अभी नहीं कह सकते. जेल में हैप्पी बड्डे किसका होता है. 1941 में पैदा हुए थे. 2013 में अरेस्ट हुए. तब से जोधपुर जेल में बंद हैं. जोधपुर वही जगह है जहां से सलमान खान तक छूट जाते हैं. लेकिन आसाराम की पेरोल पर कोई कान नहीं धरता. 10-12 बार अर्जी दे चुके हैं. लास्ट टाइम अर्जी दी थी तो ये बताया था कि टट्टी पेशाब पर कंट्रोल नहीं रहा. धोती में होती है. इलाज कराने के लिए छोड़ दिया जाए. नहीं छोड़ा गया. अदालत ने अर्जी लौटा दी. पकड़े गए थे तो यूपीए की सरकार थी. मोदी सरकार में उम्मीद बनी कि छूट जाएंगे. उनके साथ आसाराम की फोटू वगैरह भी हैं. लेकिन सब कान में उंगली डाले बैठे हैं. कोई उनकी सुध नहीं ले रहा. तो आज मौका भी है, दस्तूर भी. उनके वो कांड याद आ रहे हैं जिनकी वजह से भक्त उन पर जान छिड़कते थे...सॉरी दान छिड़कते थे. आओ शुरू करें.

1. होली पर टुल्लू मोटर से कलर वर्षा

रंग बरसे भीगे चुनर वाली, साड़ी वाली, जीन्स टाप वाली, सलवार सूट वाली, सफारी सूट वाले, कोट पैंट वाले, जीन्स टीशर्ट वाले, धोती कुर्ता वाले. ऐसा सीन होता था बापू के पंडाल में. जब वो मंच से वॉटर प्रेशर पंप से रंगों की वर्षा करते थे. देखो कैसे. https://www.youtube.com/watch?v=qRMuFS-R0PM

2. कातिल डांस

सच में कातिल था भई. पता नहीं कितने लोग तो सिर्फ बाबा की बीट पकड़ने के चक्कर में खेत रहते थे. न सुर का पता चलता था न ताल का. सेल्फ कोरियोग्रफी का जिंदा नमूना थे बापू. लेकिन फिर एक हवा का झोंका आया और वो वहां चले गए जहां डांस के कद्रदान न के बराबर हैं. https://www.youtube.com/watch?v=RN2Blny9oHA

3. गानों की पैरोडी और चुटकुलों की दुकान

जबसे बापू जेल गए हैं, उनके आइडियाज चुराकर न जाने कितने उठाईगीर कॉमेडियन हो गए. मस्त चुटकुले सुनाते थे. और एकदम सीरियसली. बीच में नहीं हंसते थे. गानों में प्रयोग की पराकाष्ठा देखनी हो तो ये वीडियो देखो. https://www.youtube.com/watch?v=wgHVsosAMCU

4. भविष्यवाणी

उन्होंने एक दिन ऐंवई सत्संग के दौरान तिहाड़ जेल जाने की मनोकामना प्रकट की थी. उन्हें शायद पता नहीं था कि कुछ चीजें वक्त और हालात देखकर बोली जाती हैं. https://www.youtube.com/watch?v=WtHhUAYOGog

5. पुलिस कस्टडी में भी फुल मौज

इतनी मौज तो संजय दत्त नहीं लिए होंगे जिनको हर हफ्ते पेरोल मिल जाती थी. बापू को देखो, तुमको सुनाई देगा एक गाना. तुम इसकी लिरिक्स पकड़ोगे 'लुट गए हम तेरे प्यार में.' हमको सुनाई देता है 'मेरा रंग दे बसंती चोला.' https://www.youtube.com/watch?v=48g3vJgQ2XA
ये भी पढ़ें:

मोदी सरकार की ईमानदारी का सबसे बड़ा सबूत वायरल हो रहा है

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आसाराम नर्स से बोले- तुम खुद मक्खन जैसी हो, मक्खन क्यों लाई हो?

आसाराम को मार डालने पर क्यों उतारू हो गए उनके भक्त!

Advertisement
Advertisement