The Lallantop

'डीमन स्लेयर: इन्फिनिटी कासल' ने अडवांस बुकिंग में 'सैयारा', 'मिशन इम्पॉसिबल' के छक्के छुड़ा दिए

ऐसी तोड़फोड़ अडवांस बुकिंग के साथ 'इन्फिनिटी कासल' भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमे फिल्म बन गई है.

Advertisement
post-main-image
ये भारत में फॉरेन की सबसे बड़ी प्री-सेल करने वाली नॉन-हॉलीवुड फिल्म बन गई.

वो दौर गया जब लोग Anime को महज बच्चों का कार्टून समझते थे. आजकल इसमें बड़ी उम्र के लोग भी उतना ही इंट्रेस्ट दिखाते हैं, जितना कभी टीनएजर्स दिखाते थे. इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण Demon Slayer: Infinity Castle है. 12 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने Advance Booking में गजब तूफान मचाया है. इसने अडवांस बुकिंग के मामले में Saiyaara और Mission Imposible 8 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने इंडियन मार्केट में अडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड तोड़ सेल किया है. इसने रिलीज से पहले ही 10 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है. इस तरह ये भारत में विदेश की सबसे बड़ी अडवांस बुकिंग वाली नॉन-हॉलीवुड फिल्म बन गई. हॉलीवुड फिल्मों को मिला भी दें, तब भी ये ओवरऑल छठे नंबर पर है. लिस्ट में इससे ऊपर ‘एवेंजर्स: एंडगेम’, ‘स्पाइडरन: नो वे होम’ और ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर' जैसी बड़ी फिल्में हैं. 

'इन्फिनिटी कासल' ने देश के टॉप 3 नेशनल सिनेमा चेन्स यानी PVR Inox और सिनेपोलिस में 2 लाख टिकट्स बेची हैं. इस तरह ये 'सैयारा' और 'मिशन: इम्पॉसिबल 8' को पीछे छोड़ साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई. टिकट सेल के मामले में 2025 की टॉप 5 फिल्में कुछ इस प्रकार हैं,

Advertisement

1. द कॉन्जूरिंग: लास्ट राइट्स- 2 लाख 27 हजार टिकट्स
2. छावा- 2 लाख 23 हजार टिकट्स
3. डीमन स्लेयर: इन्फिनिटी कासल- 2 लाख टिकट्स
4. सैयारा- 1 लाख 93 हजार टिकट्स
5. मिशन: इम्पॉसिबल 8- 1 लाख 65 हजार टिकट्स

इस प्री सेल के जरिए 'इन्फिनिटी कासल' भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमे बन गई है. ये डायरेक्टर हरुओ सोतोज़ाकी द्वारा बनाई गई एक एक्शन एनिमे फिल्म है. इसकी कहानी 2016 से 2020 के बीच आई मांगा सीरीज़ 'डीमन स्लेयर: किमेत्सु नो याईबा' के इन्फिनिटी कासल आर्क पर आधारित है.

इस कहानी में डीमन स्लेयर कॉर्प्स यानी दानवों का वध करने वाले योद्धाओं को इन्फिनिटी कासल नाम की एक रहस्यमयी जगह पर बुला लिया जाता है. वहां तंजीरो, नेजुको और हाशिरा को बहुत ही खतरनाक राक्षसों से लड़ना पड़ता है. बाकी कहानी इसी लड़ाई पर आधारित है. दुनियाभर में 'डीमन स्लेयर' की सीरीज़ और कॉमिक स्ट्रिप्स काफी पॉपुलर हैं. भारत में भी इसका बहुत बड़ा फैनबेस है. यही कारण है कि अडवांस बुकिंग में इस फिल्म ने यहां ऐसी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है.

Advertisement

वीडियो: 'महावतार नरसिम्हा' देश की सबसे बड़ी एनिमेशन फिल्म बन गई!

Advertisement