The Lallantop

'पठान' के पहले गाने 'बेशर्म रंग' ने मूड खराब किया या दिल खुश कर दिया?

'बेशर्म रंग' सुनने लायक नहीं, देखने लायक गाना है.

Advertisement
post-main-image
'पठान' के गाने 'बेशर्म रंग' में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण.

Shahrukh Khan की Pathaan का पहला गाना Besharam Rang आया है. डांस नंबर है. यशराज की पिछली कुछ फिल्में नहीं चली हैं. इसलिए वो लोग एक टेंप्लेट फॉलो करने लगे हैं. जो चीज़ें पिछली फिल्मों में हिट हो चुकी हैं. उन्हें ही थोड़े-बहुत हेर-फेर के साथ दोहराया जा रहा है. अगर आप 'बेशर्म रंग' और 'वॉर' के गाने 'घुंघरू टूट गए' को म्यूट पर सुनेंगे, तो आपको समझ आएगा कि दोनों की सेटिंग कमोबेश एक ही है. 'स्वैग से स्वागत' में भी सेम एलीमेंट मिलेंगे. मगर वो इन दोनों गाने से थोड़ा सा अलग है. हालांकि इस गाने में एक दुआ-सलाम वाला सीन है, जहां शाहरुख विमल के ऐड जैसे दो उंगली से सलाम करते हैं. वो सेम स्टेप आपको ‘स्वैग से स्वागत’ में मिलता है.

Advertisement
besharam rang, pathaan, shahrukh
बेशर्म रंग का एक सीन.
tiger zinda hai, salman khan, swag se swagat
‘स्वैग से स्वागत’ का एक सीन.

एग्जॉटिक लोकेशन. नायक को रिझाने की कोशिश करती नायिका. जिसके बाद थक-हारकर हीरो को नाचने आना पड़ता है. आप बताइए हम किस गाने की बात कर रहे हैं-'बेशर्म रंग' या 'घुंघरू'?

बस फर्क ये है कि 'बेशर्म रंग' के बोल और धुन, 'घुंघरू' जितने कैची नहीं हैं. इन दो गानों में एक समानता ये भी है कि दोनों ही दुनिया के बारे में सोचना छोड़कर सारी गलतियां करने के बारे में है. गलतियों के मायने अपने-अपने हिसाब से समझें. दोनों के ही बोल लिखे हैं कुमार ने. 'बेशर्म रंग' की पहली लाइन है-

Advertisement

'हमें तो लूट लिया मिलके हुस्न वालों ने'. 

सॉरी, 

'हमें तो लूट लिया मिलके इश्क वालों ने'.

Advertisement

पाब्लो पिकासो ने कहा है- good artists copy, great artists steal. हम कुछ कह नहीं रहे, बस चीज़ों को सही पर्सपेक्टिव में रख रहे हैं.  

'बेशर्म रंग' देखने लायक गाना है. सुनने लायक नहीं. क्योंकि दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान को एक समुद्र किनारे नाचते देखना कौन पसंद नहीं करेगा! मगर जो चीज़ ऋतिक एक दम एफर्टलेस तरीके से कैरी कर ले गए थे. उसमें शाहरुख को एफर्ट करना पड़ रहा है. बस खेल ये है कि शाहरुख कुछ ज़्यादा ही चार्मिंग हैं. उनका लुक वगैरह देखकर थोड़ी जॉनी डेप वाली वाइब भी आ रही है. 'द टूरिस्ट' वाले जॉनी डेप.

'बेशर्म रंग' को कंपोज़ किया है विशाल-शेखर की जोड़ी ने. दीपिका वाला हिस्सा गाया है शिल्पा राव ने. YRF की ही 'जब तक है जान' में शिल्पा ने 'इश्क शावा' गाया था, जिसे बहुत पसंद किया गया था. बाकी जो स्पैनिश वाला मेल पार्ट है, उसे विशाल शेखर ने खुद मिल-बांटकर गाया है. कुल जमा बात ये है कि 'पठान' टीज़र से जो माहौल बना था, ये गाना उसके साथ न्याय नहीं करता. शाहरुख खान की फिल्में यादगार म्यूज़िक के लिए जानी जाती हैं. मगर ये 'पठान' का पहला गाना है, इसलिए हमें जजमेंटल होने से बचना चाहिए. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ गाने पहली बार सुनने पर पसंद नहीं आते. वो धीरे-धीरे समय के साथ आपके ऊपर ग्रो करते हैं. शायद 'बेशर्म रंग' के साथ भी ऐसा ही हो. बाकी अन्य गानों का इंतज़ार करते हैं.

‘पठान’ में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे एक्टर्स भी दिखाई देने वाले हैं. ये फिल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement