The Lallantop

'पठान' में दीपिका की बिकिनी पर बोले डायरेक्टर- 'हमें लगा ऑरेंज कलर बढ़िया लग रहा है'

सिद्धार्थ आनंद ने ये भी कहा कि 'पठान' को लेकर हुए हंगामे की वजह से फिल्म की कास्ट और क्रू को डर नहीं लग रहा था.

Advertisement
post-main-image
'पठान' में ऑरेंज रंग की बिकिनी पहने दीपिका पादुकोण.

Pathaan फिल्म को लेकर खूब विवाद हुए. Deepika Padukone की बिकिनी का रंग कुछ लोगों को नहीं जमा. हिंदू विरोधी बताया गया. फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की गई. फिर Shahrukh Khan की शर्ट का रंग भी चर्चा में आया. भारी-भरकम हंगामे के बावजूद फिल्म से जुड़े भी किसी भी शख्स ने इस मैटर पर कोई कमेंट नहीं किया. पिक्चर रिलीज़ हुई. सारे रिकॉर्ड-विकॉर्ड तोड़ दिए. अब 'पठान' के डायरेक्टर Siddharth Anand ने इस बारे में बात की है. उनका कहना है कि इन हंगामों से फिल्म की टीम डरी नहीं थी.

Advertisement

सिद्धार्थ आनंद ने 'पठान' कॉन्ट्रोवर्सी पर बात करते हुए, उसे 'वाइट नॉइज़' बता दिया है. 'वाइट नॉइज़' का मतलब होता है लगातार नेपथ्य से आने वाली आवाज़, जो अन्य आवाज़ों के बीच घुल जाती है. News18 से बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा-

''हम डरे नहीं थे. क्योंकि हमें पता था कि फिल्म में कुछ आपत्तिजनक नहीं है. जब हम स्पेन में थे, तो मैंने रैंडम तरीके से कॉस्ट्यूम चुने. हमने ज़्यादा सोचा नहीं उस पर. वो रंग अच्छा लग रहा था. धूप वाला मौसम था. हरे रंग की घास थी. पानी का रंग नीला था. इस सब के बीच ऑरेंज कलर बढ़िया लग रहा था. हमने सोचा कि ऑडियंस जब देखेगी, तो वो समझ जाएगी कि हमारी नीयत खराब नहीं थी.''  

Advertisement

ये शायद पहली बार है, जब 'पठान' टीम से किसी ने बॉयकॉट और फिल्म के इर्द-गिर्द हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर बात की है. 'पठान' को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. पिक्चर में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने लीड रोल्स किए थे. सलमान खान ने कैमियो किया. पिक्चर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. देशभर से कमाए 540 करोड़ रुपए. वर्ल्डवाइड कलेक्शन रहा 1030 करोड़ रुपए के आसपास. आज तक किसी हिंदी फिल्म ने 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा नहीं छुआ था.

अब सुनने में आ रहा है कि जल्द ही मेकर्स 'पठान' को चाइना में रिलीज़ करने जा रहे हैं. जो कि स्क्रीन काउंट के लिहाज़ से दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट है. आमिर खान की 'दंगल' ने अकेले चाइनीज़ बॉक्स ऑफिस से 1300 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाए थे. देखते हैं, 'पठान' वहां कैसा परफॉर्म करती है. 

वीडियो: शाहरुख खान के किरदार का नाम 'पठान' है, मगर उसके धर्म वाला सीन OTT पर दिखेगा

Advertisement

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement