The Lallantop

"OMG 3 में मैं ही काम करने वाला हूं" - परेश रावल

साथ ही बताया कि 'वेलकम' के तीसरे पार्ट की शूटिंग कब से शुरू होने वाली है.

post-main-image
'वेलकम' के तीसरे पार्ट को 'वेलकम टू जंगल' के नाम से बनाया जा रहा है.

Akshay Kumar की फिल्म OMG 2 हिट हो गई है. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक फिल्म अब तक करीब 131 करोड़ रुपए कमा चुकी है. ये साल 2012 में आई OMGका सीक्वल है. उस फिल्म को भी खासा पसंद किया गया. सही कमाई हुई. फिर जब मेकर्स ने अनाउंस किया कि दूसरा पार्ट ला रहे हैं तो लोगों में उत्साह बढ़ना लाज़मी था. हालांकि इस पार्ट में पंकज त्रिपाठी ने परेश रावल को रिप्लेस कर दिया. परेश रावल से इसकी वजह पूछी गई. कि उन्होंने OMG 2 क्यों नहीं की. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें कैरेक्टर मज़ेदार नहीं लगा. वो फिल्म तभी करते जब उन्हें सब्जेक्ट इंट्रेस्टिंग लगता. 

परेश रावल भले ही OMG 2 नहीं कर पाए. लेकिन वो OMG 3 का पार्ट बनने वाले हैं. ऐसा उन्होंने खुद कंफर्म किया. में उन्होंने कहा कि वो OMG 3 ज़रूर करेंगे. बाकी उनकी बातचीत सिर्फ इसी फिल्म तक सीमित नहीं. उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी अपडेट शेयर किए. ‘वेलकम’ का तीसरा पार्ट बन रहा है. इसका टाइटल होगा ‘वेलकम टू जंगल’. परेश ने बताया कि सितंबर 2023 से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, संजय दत्त, अरशद वारसी, दलेर मेहंदी और मीका सिंह नज़र आने वाले हैं. नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जगह संजय दत्त और अरशद वारसी को लाया गया है. 

बीते फरवरी में परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार ने ‘हेरा फेरी 3’ के लिए एक प्रोमो वीडियो शूट किया था. बताया जा रहा था कि इसी वीडियो के ज़रिए मेकर्स फिल्म अनाउंस करने वाले हैं. हालांकि उसके बाद लंबे समय से कोई अपडेट नहीं आया. कुछ दिन पहले सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अक्टूबर से ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग चालू होने वाली है. हालांकि परेश रावल ने बताया कि पहले वो लोग ‘वेलकम टू जंगल’ पर काम करेंगे. उसके बाद साल 2024 में ‘हेरा फेरी 3’ फ्लोर पर जाएगी. उसका काम पूरा हो जाने के बाद ‘आवारा पागल दीवाना 2’ की शूटिंग शुरू होगी.      
 

वीडियो: वेलकम 3 में अक्षय कुमार और परेश रावल के अलावा ये एक्टर्स होंगे