11 अगस्त को बड़े पर्दे पर दो बड़े स्टार्स की बड़ी फिल्में आ रही हैं. पहली है अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2. जिसके पहले पार्ट को लोगों ने खूब पसंद किया था. अक्षय को भगवान कृष्ण के किरदार में देख जनता ने तालियां पीटी थीं. दूसरी फिल्म है सनी देओल की 'गदर 2'. जिससे लोगों का नॉस्टैल्जिया जुड़ा है. लोग फिल्म के गानों को सुनते ही गुनगुनाने लगते हैं. 'तारा सिंह' से कनेक्ट करते हैं. इन दो बड़ी फिल्मों के क्लैश पर अब पंकज त्रिपाठी ने बात की है.
'गदर 2' से OMG 2 के क्लैश पर बोले पंकज, ''मुझे तो पता ही नहीं मेरी फिल्म कहां-कहां रिलीज़ हो रही है''
बीते दिनों सनी देओल ने भी इस क्लैश पर बात की थी.

पंकज त्रिपाठी इस बार OMG 2 में दिखाई देने वाले हैं. जिस तरह फिल्म के पहले पार्ट में परेश रावल ने नास्तिक का रोल प्ले किया था, वैसे ही फिल्म के दूसरे पार्ट में पंकज त्रिपाठी आस्तिक बने हैं. जो शिव जी पर भरपूर आस्था रखते हैं. फिल्म के क्लैश पर बात करते हुए पंकज ने एचटी से कहा,
मैं सिवाय एक्टिंग के और किसी चीज़ पर ध्यान नहीं देता. अगर चार फिल्में एक साथ रिलीज़ होंगी और सभी अच्छी होंगी, तो सभी फिल्में चलेंगी. मुझे इस बात की भी कोई फिक्र नहीं कि हमें कितनी स्क्रीन्स मिली है. मुझे तो ये भी नहीं पता कि हमारी फिल्में कहां-कहां रिलीज़ हो रही हैं. एक्टिंग मेरा काम है और फिल्म की बिज़नेस साइड के बारे में मुझे कोई आइडिया नहीं होता.
पंकज त्रिपाठी की बातों से साफ है कि उन्हें अपनी फिल्म पर पूरा भरोसा है. इसके सामने कितनी भी फिल्में आएं, उन्हें यकीन है कि OMG 2 चलेगी ही चलेगी. बीते दिनों सनी देओल ने भी अपनी फिल्म के क्लैश पर बातें कहीं थीं. जब सनी देओल से फिल्म के क्लैश को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा,
'''गदर' ने उस समय 100 करोड़ से ज़्यादा कमाए थे. वहीं उसके साथ रिलीज़ हुई 'लगान' ने उससे कम कमाई की थी. मुझे समझ नहीं आता कि लोग दो फिल्मों को कम्पेयर क्यों करते हैं. फिर चाहे वो बिज़नेस के प्वॉइंट ऑफ व्यू से हो, या अच्छे-बुरे लगने के प्वॉइंट से. 'गदर' के लिए कोई परसेप्शन नहीं था. लोगों ने सोचा था कि ये मसाला फिल्म है, पुरानी टाइप की पिक्चर है, इसमें पुराने टाइप के गाने हैं.''
सनी ने आगे जोड़ा,
''दूसरी तरफ लोगों ने 'लगान' को क्लासिक फिल्म समझा. कुछ सो-कॉल्ड लोगों ने 'गदर' को बिल्कुल नकार दिया, उसके बारे में अच्छी बातें नहीं की. इसके बाद भी ये फिल्म दर्शकों की हो गई, लोगों ने इसे इतना प्यार दिया. मुझे याद है कितने ही अवॉर्ड शोज़ में 'गदर' का मज़ाक उड़ाया गया, मगर इसका कोई फर्क हम पर नहीं पड़ा. मेरी बाकी कुछ फिल्मों के साथ भी ऐसा ही हुआ. जैसे ‘घायल’ और ‘दिल’, इन दोनों का भी क्लैश हुआ था. मगर इन फिल्मों को किसी और से कम्पेयर करना सही नहीं.''
सनी देओल ने कहा,
''मैं बस ये कहना चाह रहा हूं कि कोई फिल्म ज़्यादा अच्छी होती है, फिर भी आप उसको दूसरी फिल्म के बराबरी में ले आते हैं. जिस चीज़ की बराबरी नहीं है, उसे कम्पेयर मत करो.''
खैर, अब गदर 2 और OMG 2 में से जनता का प्यार किसे मिलता है, कौन सी फिल्म बढ़िया कमाई करती है ये तो 11 अगस्त को ही पता चलेगा. जब ये फिल्में बड़े पर्दे पर उतरेंगी.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की 'जवान' से विजय सेतुपति का पोस्टर आया, लोग बोले, अब मज़ा आएगा