Shahrukh Khan की मां का रोल क्यों नहीं करना चाहतीं Mumtaz, Deepika के लिए Shahrukh ने King की कहानी बदल दी, Nani की Hit 3 ने नॉर्थ अमेरिका में कितनी कमाई की. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
शाहरुख की मां का रोल नहीं करूंगी- मुमताज़
उन्होंने बताया किरदार चुनने को लेकर उनका क्या रूल है.
.webp?width=360)
हाल ही में विकी ललवानी को दिए एक इंटरव्यू में वेटरन एक्टर मुमताज़ से जब पूछा गया, जब जया जी कर सकती हैं, तो वो शाहरुख की मां का किरदार क्यों नहीं करना चाहतीं. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "वो जया का फैसला है, लेकिन मैं स्क्रीन पर उसी एक्टर की मां का रोल करूंगी, जो मुझसे उम्र में कम से कम 20 साल छोटा हो."
# दीपिका के लिए शाहरुख ने 'किंग' की कहानी बदल दी!बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में बताया गया है कि 'किंग' में दीपिका की कास्टिंग की ज़िम्मेदारी शाहरुख़ ने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को दी थी. पहले फिल्म में दीपिका का छोटा सा रोल होने वाला था. जिसकी वजह से दीपिका ने इस ऑफर के लिए मना कर दिया था. सिद्धार्थ फिर ये ऑफर लेकर कटरीना के पास गए. उन्होंने भी इस कैमियो के लिए ना कह दिया. इसके बाद सोनम बाजवा और प्रीती जिंटा के नामों पर भी चर्चा हुई. लेकिन कुछ वर्कआउट नहीं हुआ. दीपिका कैमियो की बजाय फिल्म में फुल-लेंथ रोल करना चाहती थीं. जिसके बाद शाहरुख़ और सिद्धार्थ ने उनके पार्ट को दोबारा लिखा और स्क्रिप्ट को रीवर्क किया. इसके बाद उनकी कास्टिंग हुई.
1 मई को अजय देवगन की 'रेड 2' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. इसी बीच इसके अगले पार्ट को लेकर भी अपडेट आया है. इंडिया टुडे से बात करते हुए प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा, "हमने रेड 2 के रिलीज़ होने से पहले ही 'रेड 3' के आइडिया पर काम करना शुरू कर दिया है." आगे उन्होंने कहा, "रेड 3 आएगी, ज़रूर आएगी."
# बजट की कमी के चलते 'काला पानी 2' बंद!नेटफ्लिक्स की अक्लेम्ड वेब सीरीज़ 'काला पानी' के दूसरे सीज़न के प्रोडक्शन पर काम शुरू होने वाला था. लेकिन अब खबर आ रही है कि इसे फिलहाल होल्ड पर डाल दिया गया है. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के बजट की वजह से ये फैसला लिया गया है. 'काला पानी' में मोना सिंह, आशुतोष गोवारिकर और सुकांत गोयल लीड रोल में थे.
# आनंद एल रॉय ने अगली मराठी फिल्म अनाउंस की'झिम्मा 2' और 'फसक्लास दाभाड़े' के बाद आनंद एल रॉय और क्षिति जोग ने एक और मराठी फिल्म अनाउंस कर दी है. इस फिल्म को हेमंत धोमे डायरेक्ट करने वाले हैं. फिल्म का नाम है 'क्रांतिज्योति विद्यालय: मराठी माध्यम'. फिल्म की कहानी को लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
नानी की 'हिट 3' आज थिएटर्स में लग गई है. फिल्म नॉर्थ अमेरिका में अच्छा परफॉर्म भी कर रही है. फिल्म ने वहां से 6 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई कर ली है. फिल्म में नानी के साथ श्रीनिधि शेट्टी भी लीड रोल में हैं.
वीडियो: पहलगाम हमले के बाद Shahrukh Khan का पुराना वीडियो क्यों वायरल है?