The Lallantop

कपिल शर्मा के शो का कॉन्सेप्ट पाकिस्तान से चोरी किया गया है!

Pakistani comedian Shakeel Siddiqui ने कहा, Kapil Sharma उनका बहुत सम्मान करते हैं.

Advertisement
post-main-image
कपिल शर्मा का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीज़न आने वाला है.

Kapil Sharma की कॉमेडी टाइमिंग ने उन्हें कॉमेडी किंग बना दिया. सोनी चैनल के Comedy Circus के छह सीज़न्स करने के बाद कपिल ने कलर्स टीवी पर अपना शो Comedy Nights With Kapil शुरू किया. शो को खूब पॉपुलैरिटी मिली. फिर पांच साल बाद उनका ये शो सोनी टीवी पर लॉन्च हुआ. इस बार इसका नाम पड़ा The Kapil Sharma Show. अब कपिल नेटफ्लिक्स पर The Great Indian Kapil Show कर रहे हैं. उनके सभी शोज़ का कॉन्सेप्ट लगभग एक ही जैसा था. रिसेंटली पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन Shakeel Siddiqui ने कहा कि कपिल के शो का कॉन्सेप्ट पाकिस्तान के उनके शो से बिल्कुल मिलता है.

Advertisement

शकील सिद्दिकी, इंडिया में भी कई कॉमेडी शोज़ का हिस्सा रह चुके हैं. कपिल के साथ भी उन्होंने कई शोज़ किए हैं. अपने पुराने सभी इंटरव्यूज़ में शकील, कपिल और उनके टैलेंट की तारीफ भी करते आए हैं. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि कपिल का शो उनके पाकिस्तानी शो Banno Tere Abba Ki Oonchi Haveli जैसा है.

Nadir Ali के यू-ट्यूब चैनल से बात करते हुए शकील ने कहा,

Advertisement

''मेरा एक शो था. जिसका नाम था 'बन्नो तेरे अब्बा की ऊंची हवेली'. उस शो का कॉन्सेप्ट भी वही था जो कपिल शर्मा के शो का है. मैं ये नहीं कह रहा कि कपिल ने मेरा कॉन्सेप्ट चुराया है मगर उनके और मेरे शो का कॉन्सेप्ट लगभग सेम ही है. कपिल बहुत अच्छे आर्टिस्ट हैं. वो अपना काम जानते हैं. वो मेरे साथ अच्छी तरह से पेश आते हैं. मेरा बहुत सम्मान करते हैं.''

इससे पहले पाकिस्तान के कॉमेडियन Tabish Hashmi ने कहा था कि कपिल शर्मा ने उमर शरीफ के शो से कॉन्सेप्ट  चुराया गया है. ख़ैर, शकील और कपिल ने उस्तादों का उस्ताद और कॉमेडी सर्कस जैसे शोज़ साथ काम किए हैं. अपने एक पुराने इंटरव्यू में शकील ने कपिल के शो और उनके मेकर्स पर बात की थी. कहा था कि कपिल और उनकी पूरी टीम बहुत मेहनती है. उन्होंने कहा था,

''हमें बुलाया उन लोगों ने तो हमारे टैलेंट का इस्तेमाल किया. हमारे यहां इस्तेमाल नहीं होता.''

Advertisement

कपिल ने अपने पुराने इंटरव्यूज़ में बताया था कि इस शो के कॉन्सेप्ट का आइडिया उन्हें अपने ही पुराने शोज़ से आया था. उन्होंने बताया था कि जब वो अमृतसर सर में कॉमेडी शोज़ किया करते थे. उसे बहुत पसंद किया जाता था. उसी के कॉन्सेप्ट पर उन्होंने द कपिल शर्मा शो का कॉन्सेप्ट बनाया था.

वीडियो: कपिल शर्मा शो में काम कर इस पाकिस्तान कॉमेडियन का नुकसान क्यों हुआ?

Advertisement