Jr. NTR. साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने नाम हैं. हिंदी पट्टी में उन्हें SS Rajamouli की RRR के बाद और ज़्यादा पॉपुलैरिटी मिल गई. बॉलीवुड से भी उन्हें भयंकर ऑफर आने लगे. तभी तो वो YRF Spy Universe का हिस्सा बन गए. उनके हाथ में इस वक्त तीन फिल्में हैं. War 2, Devara और Dragon. अब खबर है कि जूनियर एनटीआर एक हाई-ऑक्टेन फिल्म में काम करने जा रहे हैं.
Jr. NTR ऐसी फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसे देख पारा हाई हो जाएगा!
Jr. NTR, Hi Nanna के डायरेक्टर Shouryuv के साथ अगली फिल्म करने जा रहे हैं. जिसकी शूटिंग 2026 के मिड से ही शुरू की जाएगी.

जूनियर एनटीआर ने Hrithik Roshan के साथ War 2 की शूटिंग पूरी कर ली है. 'देवरा' भी बनकर लगभग तैयार है. खबर है कि 'ड्रैगन' की शूटिंग भी वो 2025 तक पूरी कर लेंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक जूनियर एनटीआर अब Hi Nanna के डायरेक्टर Shouryuv के साथ अगली फिल्म करने जा रहे हैं. जिसकी शूटिंग 2026 के मिड से ही शुरू की जाएगी. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जसमें बताया गया,
''2025 तक जूनियर एनटीआर 'वॉर 2', 'देवरा 2' और 'ड्रैगन' पर काम करेंगे. अगर सबकुछ ठीक रहा तो 2026 के अंत तक वो शौर्युव के साथ अपनी सबसे तगड़ी एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. ये एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा फिल्म होगी. जिसका नाम फिलहाल नहीं तय किया गया है. इस फिल्म को दो पार्ट्स में बनाया जाएगा.''
सोर्स ने आगे बताया,
''मेकर्स चाहते हैं कि इस फिल्म के पहले पार्ट को 2028 में रिलीज़ किया जाए. और दूसरे पार्ट को 2031 में. ये किसी साधरण एक्शन ड्रामा जैसी फिल्म नहीं होगी. बल्कि इसे बहुत महत्वकांक्षी तरीके से बनाया जाएगा. जनता को बहुत तगड़ा सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस देने की कोशिश की जाएगी. इस फिल्म के ज़रिए जनता को छह घंटे की गज़ब की स्टोरीटेलिंग दिखाई जाएगी. शौर्युव इस बात का ध्यान रखेंगे कि एक्शन के साथ जूनियर एनटीआर के इमोशनल एंगल को भी पर्दे पर उतारा जाए.''
सोर्स ने पोर्टल से बात करते हुए ये भी बताया,
''जूनियर एनटीआर हमेशा नए टैलेंट के साथ काम करना चाहते हैं. वो स्क्रिप्ट पर भरोसा ज़्यादा करते हैं. शौर्युव अब इस कहानी को स्क्रीनप्ले में तब्दील करने में लग गए हैं. वो ये पुख्ता करेंगे कि इस कहानी से जूनियर एनटीआर का औरा और भी ज़्यादा बढ़ जाए. फिलहाल वो फाइनल नरेशन का इंतज़ार कर रहे हैं. इसी के बाद वो चीज़ें फाइनल करेंगे.''
ख़ैर, जूनियर एनटीआर इस वक्त हर तरह की स्क्रिप्ट्स पढ़ रहे हैं. फिर चाहे वो तमिल इंडस्ट्री से हो, तेलेगु से, कन्नड़ा से या हिंदी से. वो सभी इंडस्ट्री में रज के काम करना चाहते हैं. अपने काम के बीच वो भाषा को बैरियर नहीं बनने देना चाहते. बाकी उनकी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट का इंतज़ार है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' से जूनियर एनटीआर ऐसे ही जुड़ेंगे जैसे शाहरुख, 'पठान' से जुड़े थे