23 फ़रवरी 2024 (अपडेटेड: 23 फ़रवरी 2024, 11:41 AM IST)
Nikitin Dheer. एक्टर हैं और Shahrukh Khan की Chennai Express, Salman Khan की Antim और Akshay Kumar की Sooryavanshi जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. रिसेंटली एक इंटरव्यू में निकितिन ने बताया कि उन्हें लगा था शाहरुख जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम करने के बाद उनके पास फिल्मों की झड़ी लग जाएगी. मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ. इनफैक्ट उन्हें 11 महीनों तक कोई काम ही नहीं मिला.
'चेन्नई एक्सप्रेस' में निकितिन ने 'थंगबली' का रोल किया था. जो शाहरुख के साथ दो-दो हाथ करते हुए भी दिखते हैं. रोहित शेट्टी की ये फिल्म सुपरहिट हुई. थंगबली के कैरेक्टर को भी खूब पॉपुलैरिटी मिली. मगर इस फिल्म के 11 महीने बाद तक निकितिन को कोई भी काम ऑफर नहीं हुआ. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए निकितिन ने बताया,
''मैंने सोचा था कि 'चेन्नई एक्सप्रेस' के बाद मेरी ज़िंदगी बदल जाएगी. शूटिंग के दौरान भी हम बहुत खुश थे. बहुत अच्छी वाइब्स आ रही थी. हमें पता था ये पिक्चर बढ़िया करेगी. बतौर एक्टर आपको आपके प्रोजेक्ट के बारे में पता चल जाता है. मुझे पक्के तौर पर पता था कि जब ये फिल्म पर्दे पर उतरेगी तो शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के करियर की कुछ बड़ी फिल्मों में से एक होगी. बाकी सभी फिल्मों को पछाड़ देगी.''
निकितिन ने आगे जोड़ा,
''ये फिल्म इतनी चली की रातों रात लोग मुझे पहचानने लगे. मुझे लगा चलो फाइनली इतने सालों की कड़ी मेहनत के बाद अब मैं इस मुकाम तक पहुंच गया. मगर आपको ये सुनकर विश्वास नहीं होगा कि इस फिल्म के रिलीज़ के 11 महीने बाद तक मेरे पास कोई काम नहीं था. मैं बस इंतज़ार कर रहा था मगर मेरे पास कोई ऑफर नहीं आ रहा था. एक सिंगल ऑफर मुझे किसी ने नहीं दिया. मुझे लगा था कि अगर हिंदी में नहीं तो कम से कम साउथ से तो मुझे कुछ ऑफर मिलने चाहिए. मगर मुझे कहीं से कोई ऑफर नहीं मिला.''
''जब कहीं से कोई काम नहीं आया और लोग मुझे सिर्फ थंगबली वाली इमेज से जानने लगे तो किसी ने मुझे सजेस्ट किया कि मैं रिएलिटी शो करूं. ताकि लोग मुझे रिएलिटी में देख सकें. उस समय में 'खतरों के खिलाड़ी' किया था. 'झलक दिखला जा' और 'बिग बॉस' जैसे शोज़ में इसलिए नहीं कर पाया क्योंकि वो मेरे टाइप का शो नहीं है. 'खतरों के खिलाड़ी' में मुझे ऑडियंस का अच्छा रिएक्शन मिला. उन्होंने मेरा दूसरा साइड भी देखा. मगर उसके बाद मैंने सोचा कि मुझे अब एक्टिंग करनी है और अपने काम से लोगों तक अपनी बात पहुंचानी है. मुझे लगता है कि ये सब बस समय की बात होती है. जब आपका टाइम सही होगा तो चीज़ें आपके अनुकूल होंगी.''
निकितिन धीर, एक्टर पंकज धीर के बेटे हैं. पंकज, जिन्होंने बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में कर्ण का रोल किया था. निकितिन ने अपने अभी तक के करियर में 'जोधा अकबर', 'हाउसफुल 3', 'सर्कस', 'शेरशाह', 'इश्कबाज़' और 'फ्रिकी अली' जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कई साउथ फिल्में भी की हैं. रिसेंटली निकितिन, रोहित शेट्टी की सीरीज़ 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नज़र आए हैं.
Advertisement
वीडियो: शाहरुख खान की फिल्म पठान 2 कैसे बननी चाहिए? जानिए फैन ने क्या बताया?