The Lallantop

'एनिमल' में सिर्फ अनिल कपूर की एक्टिंग नियंत्रण में थी - नाना पाटेकर

Nana Patekar और Anil Kapoor ने अपना एक इंटरव्यू रिलीज़ किया. वहां नाना ने बताया कि वो पहले Animal नहीं देखना चाहते थे.

Advertisement
post-main-image
नाना ने कहा था कि वो 'एनिमल' की हिंसा को जायज़ नहीं मानते.

Nana Patekar की अगली फिल्म Vanvaas रिलीज़ को तैयार है. मेकर्स ने ऑफिशियली प्रमोशन शुरू कर दिए हैं. हाल ही में नाना पाटेकर और Anil Kapoor का एक इंटरव्यू आया है जहां अनिल उनसे फिल्मों और उनकी जर्नी को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. बातचीत के दौरान नाना ने Animal का भी ज़िक्र किया. उन्होंने बताया कि वो पहले ये फिल्म नहीं देखना चाहते थे लेकिन फिर उनके दोस्तों के कहने पर देखी. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

नाना ने कहा,      

उस दिन तेरी ‘एनिमल’ देखी मैंने. तो मैंने तुझे फोन कर के कहा था न कि मैंने ‘अनिल-मल’ देखी. तू इकलौता एक्टर था जिसकी परफॉरमेंस नियंत्रित थी. बाकी सभी हाई पिच पर थे. हालांकि मैंने पहले इंकार कर दिया था कि मुझे ये फिल्म नहीं देखनी. मेरे दोस्तों ने कहा कि नाना, देख लो यार फिल्म. अनिल ने बहुत अच्छा काम किया है. मुझे इस बात पर ताज्जुब नहीं हुआ क्योंकि तू अच्छा कर सकता है.

Advertisement

 कुछ महीने पहले नाना ‘द लल्लनटॉप’ के प्रोग्राम गेस्ट इन द न्यूज़रूम के 100वें एपिसोड में बतौर गेस्ट पहुंचे थे. वहां उन्होंने अनिल कपूर के बारे में कहा था,  

आज भी इतनी मेहनत से काम करता है. इतना अच्छा काम करता है. ‘एनिमल’ में कितना बेहतरीन काम किया है. मैंने उसे बोला कि मैंने तेरी ‘अनिल-मल’ देखी. वो पूछता है कि नाना कैसा लगा यार. मैंने कहा बहुत अच्छा किया. बहुत restrained. बहुत ही अच्छा काम किया. 

फिल्म को लेकर नाना ने कहा था, 

Advertisement

मुझे इतनी हिंसा पसंद नहीं है. ‘गंगा जमुना’ देखी है. उसमें भी हिंसा है. कमाल का वॉयलेंस है. लेकिन वो वॉयलेंस आपको गंदा नहीं बनाता. वो जायज़ वॉयलेंस है.

अनिल कपूर ने ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के किरदार रणविजय के पिता बलबीर सिंह का रोल किया था. बाकी ‘वनवास’ की बात करें तो ये एक पिता और बेटे की कहानी है. पिता को डिमेंशिया हो जाता है और कैसे बेटा उससे दूर हो जाता है. इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. उनके बेटे उत्कर्ष ने फिल्म में नाना के बेटे का रोल किया है. नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा के अलावा सिमरत कौर और मनीष वाधवा भी कास्ट का हिस्सा हैं. ‘वनवास’ को पहले ‘जर्नी’ के नाम से बनाया जा रहा था लेकिन बाद में इसका टाइटल बदल दिया गया. बता दें कि ‘वनवास’ 20 दिसम्बर 2024 को सिनेमाघरों में उतरेगी.               
 

वीडियो: बॉबी देओल ने 'एनिमल' के शूट के दौरान का किस्सा बताया

Advertisement