The Lallantop

परेश रावल ने भारत-पाक एशिया कप फाइनल के बाद अपना ही नाम लेकर अबरार अहमद को रेल दिया

भारतीय क्रिकेटर्स अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जितेश शर्मा ने भी अबरार अहमद को इस बात के लिए तगड़ा ट्रोल किया था.

Advertisement
post-main-image
परेश ने अबरार अहमद को ऐसा ट्रोल किया कि पब्लिक लहालोट हो गई.

28 सितंबर को देर रात India-Pakistan के बीच Asia Cup 2025 Final खत्म हुआ. भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 5 विकेटों से हरा दिया. इस जीत ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी है. लोग पाकिस्तान को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. माहौल तब और मज़ेदार हो गया, जब Paresh Rawal भी इस मीम वॉर में कूद पड़े. उन्होंने एक लाइन लिखकर Abrar Ahmed को भयंकर ट्रोल किया और मजमा लूट ले गए. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

यूं तो भारत-पाक के बीच होने वाला हर मैच तनाव भरा रहता है. पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद से टेंशन और बढ़ गया है. इसलिए टूर्नामेंट जीतने के बाद भारतीय जनता ने पाकिस्तानी व्यवस्था से लेकर इसके खिलाड़ियों तक की खूब ट्रोलिंग की. इसमें सबसे ज़्यादा जिस खिलाड़ी ट्रोल किया गया, वो हैं अबरार अहमद.

अबरार अपने ऑन फील्ड जेस्चर्स के लिए काफ़ी चर्चा में रहते हैं. वो स्पिन बोलर हैं. विकेट लेने के बाद वो गरदन हिलाकर बैटर को पवेलियन की ओर जाने का इशारा करते हैं. एशिया कप फाइनल में संजू सैमसन को आउट करने के बाद भी उन्होंने अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन किया. मगर इस बार वो भारतीय क्रिकेट फैन्स के हत्थे चढ़ गए. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टैग करके पूछा,

Advertisement

“अबरार अहमद की बात करें (हालांकि ज़रूरी तो नहीं), तो मेरा सवाल ये है कि वो टीम में हैं ही क्यों? ना वो ठीक से बॉलिंग कर पाते हैं, ना फील्डिंग, और बैटिंग तो बिलकुल नहीं. तो फिर आखिर वो टीम में हैं हीं किसलिए?”

परेश रावल ने इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा,

"पाकिस्तानी डॉक्टर घुंघरू."

Advertisement
paresh rawal
परेश रावल का कमेंट.

दरअसल, परेश ने अबरार की तुलना 'वेल्कम' फिल्म के अपने किरदार डॉ घुंघरू से की. ये किरदार बात करते-करते अक्सर अपनी गर्दन को बाएं-से-दाएं की ओर घुमाता है. इससे फिल्म में कई बार ऐसे फनी सिचुएशन बन जाते हैं, जिन्हें देखकर आपको लोट-पोट हो जाएं. परेश का इशारा इसी ओर था. ये ट्वीट आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया. 

सिर्फ परेश ही नहीं, फाइनल जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जितेश शर्मा ने अबरार को इस बात के लिए ट्रोल किया था. तीनों ने एक वीडियो बनाई, जहां टूर्नामेंट जीतने के बाद वो अबरार के इस जेस्चर की नकल कर रहे थे. इंटरनेट पर उनकी इस वीडियो को भी काफ़ी शेयर किया जा रहा है.  

जहां तक बात है इस मैच की, तो पाकिस्तानी ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की. 20 ओवर पूरे होने से पहले ही पूरी टीम 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत की शुरुआत खराब रही. 20 रन पर तीन विकेट गिर गए. मगर इसके बाद तिलक वर्मा, संजू सैमसन और शिवम दुबे की पारियों ने भारत को संभाला. और भारत ने 20वें ओवर में टार्गेट चेज़ कर लिया. तिलक वर्मा को मैन ऑफ द मैच और अभिषेक शर्मा को मैच ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. 

वीडियो: परेश रावल ने अक्षय कुमार और प्रियदर्शन से विवाद पर खुलकर बात की

Advertisement