The Lallantop

'किंग' के सेट से लीक हुई शाहरुख खान की सबसे तोड़ू तस्वीर, लोग बोले- इसी का तो इंतज़ार था

'किंग' में शाहरुख खान का रोल एक माफिया/डॉन का बताया जा रहा है. फिल्म में शाहरुख के कई अलग-अलग लुक्स होने वाले हैं.

Advertisement
post-main-image
ये मूवी 2026 के क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है.

National Film Award जीतने के बाद Shah Rukh Khan दोबारा पोलैंड लौट चुके हैं. वहां वो अपनी अपकमिंग फिल्म King की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म के सेट से समय-समय पर उनकी तस्वीरें लीक होती रहती हैं. कभी वो टैटू में दिखते हैं, कभी सफ़ेद बालों में. कहने की ज़रूरत नहीं कि ये फोटोज़ इंटरनेट पर खूब वायरल होती हैं. मगर लेटेस्ट लीक ने फिल्म की हाइप और बढ़ा दी है. इसमें शाहरुख बड़े स्टाइलिश अंदाज़ में हाथ में गन लिए दिखाई दे रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंटरनेट पर ये तस्वीर आग की तरह फैल गई है. देखने में ये किसी बंदरगाह किनारे की फ़ोटो नज़र आ रही है. पीछे एक शिप है और आगे शाहरुख. स्लीक ब्लैक सूट और काले चश्मे में वो अपना दायां हाथ पॉकेट में रख, बाएं हाथ से किसी पर बंदूक ताने खड़े हैं. लोग लंबे समय से शाहरुख खान को किसी नेगेटिव या ग्रे शेड वाले रोल में देखना चाहते थे. ‘किंग’ के सेट से जो तस्वीरें बाहर आई हैं, उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि फाइनली लोगों की मुराद पूरी होने वाली है.   

king
‘किंग’ के सेट से शाहरुख की लेटेस्ट तस्वीर.

‘किंग’ के सेट से इतनी तस्वीरों का लीक होना थोड़ा अटपटा है. वो भी तब, जब इसकी शूटिंग इंडिया से बाहर पोलैंड में हो रही है. इससे पहले शाहरुख ने ‘पठान’ और 'जवान’ जैसी फिल्में इंडिया में शूट की थीं. मगर उनके सेट से बमुशकिल इक्का-दुक्का तस्वीरें ही बाहर आ पाईं. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि ये स्ट्रैटेजिक लीक्स हैं. यानी मेकर्स ने फिल्म की हाइप बढ़ाने के लिए खुद ही ये तस्वीरें बाहर जाने दी हैं. मगर 'किंग' के मामले में ये एक से ज़्यादा मौके पर हो चुका है. कुछ समय पहले एक आउटडोर शूट के दौरान उनकी एक और तस्वीर वायरल हुई थी.

Advertisement
king
कुछ दिनों पहले शाहरुख की ये फ़ोटो भी खूब वायरल हुई थी.

शाहरुख इसमें एक सफ़ेद टी-शर्ट और ओवरशर्ट पहने नज़र आ रहे थे. साथ ही उन्होंने एक हैट भी पहनी थी, जिससे काफ़ी हद तक 'पठान' फिल्म वाली वाइब्स आ रही थीं. उससे पहले एक और लीक में वो टैटू में नज़र आ रहे थे. हालांकि पुराने सभी लीक्स में एक बात कॉमन थी. वो ये कि उनमें शाहरुख की दाढ़ी और बाल सफ़ेद थे. फिल्म में यही उनका मेजर लुक होने वाला है. अब जो सूट वाली फोटो लुक हुई है, वो फिल्म के फ्लैशबैक वाले हिस्से का लुक बताया जा रहा है. 

‘किंग’ में शाहरुख और सुहाना के अलावा जयदीप अहलावत, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अरशद वारसी, अभिषेक बच्चन, राघव जुयाल और सौरभ शुक्ला जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज़ डेट अब तक अनाउंस नहीं की गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 2026 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ किया जा सकता है. 

वीडियो: ‘किंग’ में शाहरुख खान की धांसू एंट्री, 30 लोगों से अकेले भिड़ते दिखेंगे किंग खान

Advertisement

Advertisement