Shahrukh Khan की फिल्म Jawan का पूरे देश में डंका बजा हुआ है. 7 सितंबर को थियेटर्स में रिलीज़ हुई फिल्म के बारे में अनुमान है कि फिल्म 70 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है. बहरहाल कमाई के इतर फिल्म सोशल मीडिया पर भी कई वजहों से चर्चा में है. फिल्म के फैन बेस का बखूबी फायदा उठाया जा रहा है. Jawan को लेकर बने बज़ का इस्तेमाल नागपुर पुलिस ने भी किया है. पुलिस ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है.
‘जवान’ की फोटो लगाकर नागपुर पुलिस ने कमाल का संदेश दिया है
फिल्म में शाहरुख के अलग-अलग लुक का उदाहरण देकर ऑनलाइन फ्रॉड से बचने का तरीका बताया है.

नागपुर पुलिस ने X पर एक पोस्ट कर लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने का तरीका बताया है. नागपुर पुलिस ने शाहरुख खान की फिल्म Jawan से जुड़ी फोटो शेयर की है. पुलिस ने पोस्ट में लिखा,
“जब आप ऐसे पासवर्ड रखते हो ना, तो कभी भी कोई फ्रॉडस्टर टिक नहीं सकता.”
दरअसल, नागपुर पुलिस ने जो फोटो शेयर की है, उसमें शाहरुख खान के Jawan में अलग-अलग लुक को दिखाया गया है. पुलिस लोगों को इस बात के लिए जागरूक करना चाहती थी कि अलग-अलग सोशल मीडिया वेबसाइट्स के लिए अलग-अलग पासवर्ड होने चाहिए. ऐसा करने से आप अपने साथ ऑनलाइन फ्रॉड होने से रोक सकते हैं.
Jawan कमाई के कई रिकॉर्ड्स फोड़ेगी!इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म Jawan पहले दिन ऑल-इंडिया 73 करोड़ रुपये की नेट कमाई (टैक्स काटकर की गई कमाई) कर सकती है. फिल्म की ग्रॉस कमाई (टैक्स को जोड़ कर) 84 करोड़ 50 लाख रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है. अगर जवान पहले दिन इस आंकड़े के आस-पास कमाई कर लेती है, तो ये सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन जाएगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक Jawan का हिंदी वर्ज़न पहले दिन 65 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर सकता है. वहीं फिल्म के तमिल और तेलुगु वर्ज़न की कमाई लगभग 4-4 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. फिल्म की स्टेट वाइज़ कमाई की बात करें तो अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म दक्षिणी राज्यों में पहले दिन लगभग 30 करोड़ रुपये उठाएगी. वहीं उत्तरी और मध्य राज्यों में फिल्म की कमाई लगभग 56 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है.
ये भी पढ़ें: जवान की एडवांस बुकिंग पर शोर हुआ तो अमिताभ बच्चन को अपने दिन याद आ गये
वीडियो: एटली ने Jawan में इन तगड़ी हॉलिवुड फिल्मों को कैसे इस्तेमाल किया