पिछले दिनों Arshad Warsi का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. उस वीडियो में अरशद Prabhas की हालिया रिलीज़ फिल्म Kalki 2898 AD पर बात करते दिखाई दे रहे हैं. अरशद ने अमिताभ बच्चन की तारीफ की. मगर प्रभास को जोकर बता दिया. इसी के बाद से इंटरनेट दो धरों में बंट गया है. एक अरशद को ट्रोल कर रहा है. एक उन्हें सही बता रहा है. अब हाल ही में 'कल्कि' के डायरेक्टर Nag Ashwin ने अरशद के इस बयान पर उन्हें जवाब दिया है.
अरशद वारसी ने प्रभास को जोकर कहा था, नाग अश्विन ने अब जवाब दिया है
Arshad Warsi ने Kalki 2898 AD पर बात करते हुए Prabhas को जोकर बोला था, अब Nag Ashwin ने कहा, मैं उनके बच्चों के लिए...

दरअसल Unfiltered by Samdish नाम के यू-ट्यूब चैनल पर अरशद वारसी ने 'कल्कि' फिल्म पर बात की थी. जब उनसे पूछा गया कि हाल-फिलहाल कौन सी फिल्म देखी तो अरशद ने कहा था,
''मैंने लास्ट फिल्म देखी 'कल्कि'. मुझे वो बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी. मुझे पिक्चर में प्रभास बिल्कुल अच्छे नहीं लगे. उन्हें जोकर बना दिया. वो पूरी पिक्चर में जोकर जैसे लगे. मैं मैड मैक्स जैसी फिल्म की उम्मीद कर रहा था. मगर मैं बहुत निराश हुआ.''
अब नाग अश्विन ने बहुत ही शांति से इस बात का जवाब दिया. एक शख्स के ट्वीट का जवाब देते हुए नाग ने लिखा,
''हम पीछे नहीं जाते हैं, साउथ और नॉर्थ इंडियन या बॉलीवुड या टॉलीवुड वाली कोई और डीबेट अब नहीं करेंगे. आप बड़ी चीज़ों को देखिए. अरशद साहब को बस सही शब्दों का चयन करना चाहिए था. मगर ठीक है, मैं उनके बच्चों के लिए बुज्जी वाले खिलौने भेज दूंगा.''
एक और ट्वीट का जवाब देते हुए नाग अश्विन ने लिखा,
''दुनिया में वैसे भी बहुत सारी नफरतें हैं मेरे भाई, हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम इसमें अपनी तरफ से कुछ भी ना जोड़े. मैं जानता हूं प्रभास भी यही सोचते होंगे.''
ख़ैर, नाग अश्विन से पहले 'दसरा' स्टार नानी ने भी अरशद के इस बयान पर टिप्पणी की थी. मगर बाद में जब उनकी किरकिरी हुई तो उन्होंने अपने कमेंट पर सफाई भी दी थी. वैसे फिल्म को लेकर लोगों की कई तरह की राय है. किसी को ये पिक्चर पसंद आई, किसी को नहीं. किसी को वीएफएक्स अच्छे लगे तो किसी को स्टोरी टेलिंग. अब 22 अगस्त को 'कल्कि' नेटफ्लिक्स और एमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ हो चुकी है. लोग थिएटर में देखने के बाद इसे ओटीटी पर भी देख रहे हैं.
हमने इस फिल्म का रिव्यू किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. आपने कल्कि देखी हो तो हमें बताइए आपको कैसी लगी ये फिल्म.
वीडियो: 'मुझे पता था धमाका...', स्त्री 2 में अक्षय के साथ सीन पर बोले अभिषेक बनर्जी