The Lallantop

प्रोड्यूसर का दावा, अक्षय की 'हाउसफुल 5' का कॉन्सेप्ट दुनिया की सारी फिल्मों से अलग

बीते दिनों खबर आई थी कि हाउसफुल 5 के दो वर्जन को सेंसर बोर्ड के पास सब्मिट किया था. दोनों ही वर्जन को CBFC ने सर्टिफिकेट दे दिया है.

Advertisement
post-main-image
'हाउसफुल 5', 06 जून को रिलीज़ होगी.

Akshay Kumar की Housefull 5 का ट्रेलर आ चुका है. इस मल्टीस्टारर फिल्म के ट्रेलर को जनता का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है. ये एक कॉमेडी फिल्म है. जो क्रूज़ पर हुए मर्डर-मिस्ट्री पर आधारित होगी. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर प्रोड्यूसर Sajid Nadiadwala ने बताया कि फिल्म एक नहीं बल्कि कई एंडिंग के साथ रिलीज़ होगी. जिससे जनता ये अनुमान लगाती रहे कि आखिर में मर्डर्र कौन है?

Advertisement

27 मई को 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस मौके पर फिल्म लगभग पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही. प्रोड्यूसर साजिद ने मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म के एंडिंग पर बात की. बताया,

''मैं इस तरह के आइडिया पर पिछले 30 सालों से सोच रहा हूं. थ्रिलर फिल्म में ऐसा एक्स फैक्टर कैसे क्रीएट किया जाए जिससे जनता थिएटर छोड़ने के बाद भी लंबे समय तक इसी विषय पर बात करे. तो मैं अब ऐसी स्टोरी के साथ आया हूं जिसमें हर थिएटर में अलग-अलग किलर होगा.''

Advertisement

साजिद ने आगे कहा,

''अगर आप इसे गेयटी में देखेंगे तो इसमें अलग मर्डर्र होगा. इसे गैलेक्सी में देखेंगे तो इसमें कोई अलग हत्यारा होगा. पीवीआर स्क्रीन पर इसमें आरोपी कोई और होगा. कुल मिलाकर जब भी आप फिल्म देखेंगे तो आपको एक अलग एंड मिलेगा.''

साजिद नाडियाडवाला ने ये भी दावा किया कि ये मल्टिपल एंडिंग वाला पार्ट पूरी दुनिया में पहली बार 'हाउसफुल 5' में ही देखने को मिलेगा. इसके पहले सारी फिल्मों के एक ही वर्जन रिलीज़ हुआ करते थे. मगर 'हाउसफुल 5' ही वो फिल्म है. जिसे मल्टिपल एंडिंग के साथ रिलीज़ किया जाएगा. ट्रेलर लॉन्च पर एक्टर फरदीन खान ने बताया कि फिल्म की कास्ट को भी ठीक तरह से नहीं मालूम था कि मूवी में ऐसा ट्विस्ट होगा. हालांकि पिक्चर की शूटिंग पूरी खत्म होने के बाद सभी एक्टर्स को इसके बारे में बताया गया.

Advertisement

बीते दिनों ये खबर भी आई थी कि 'हाउसफुल 5' के दो वर्जन सेंसर बोर्ड को सब्मिट किए हैं. CBFC ने दोनों ही वर्जन देख लिए हैं और दोनों को U/A सर्टिफिकेट दे दिया है. ख़ैर,  'हाउसफुल 5' इस साल 6 जून को रिलीज़ होने वाली है. देखना होगा इसे जनता का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. मूवी में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत और निकिता धीर जैसी एक्ट्रेस नज़र आएंगी. फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है. जो इससे पहले 'दोस्ताना' जैसी फिल्म बना चुके हैं.

वीडियो: यू्ट्यूब पर फिर से आया हाउसफुल 5 का टीज़र

Advertisement