The Lallantop

'गली बॉय' फेम अमृता सुभाष के साथ प्रोड्यूसर ने की गंदी हरकत, ऐसा जवाब दिया कि रोंगटे खड़े हो जाएंगे

अमृता सुभाष ने बताया, वो सीढ़ी चढ़ रही थीं. तभी उनको अपनी कमर के आस-पास एक हाथ का अनुभव हुआ.

Advertisement
post-main-image
अमृता सुभाष हिंदी फिल्मों के साथ-साथ मराठी सिनेमा का भी जाना माना नाम हैं.

Lust Stories 2, Gully Boy, Choked जैसी फिल्मों में दिखने वाली एक्ट्रेस Amruta Subhash ने हाल ही में अपने साथ हुए एक भयावह एक्सपीरिएंस को शेयर किया. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री के एक जाने-माने बड़े प्रोड्यूसर ने उनका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की थी. जिसके बाद अमृता किसी भी तरह से डरी नहीं. उन्होंने तुरंत पलटकर उसका जवाब दिया. अमृता ने बताया कि वो उसी वक्त प्रोड्यूसर पर चिल्लाई और उनसे कहा कि बिना इजाज़त के कोई भी उन्हें छू नहीं सकता.

Advertisement

Zoom को दिए इंटरव्यू में अमृता ने कहा,

''एक प्ले के प्रोड्यूसर थे. मैं सीढ़ियां चढ़ रही थी. शायद, मेरा टॉप थोड़ा ऊपर उठ गया था. मुझे इस बारे में पता नहीं चला. अचानक मुझे कुछ महसूस हुआ, मेरी कमर के आस-पास एक हाथ था. मैंने पलटकर देखा. वो एक बड़े प्रोड्यूसर थे. मैंने बस उसे देखा और कहा, 'तुमने अभी अभी क्या किया. ये क्या था.' उसने उस बात को टाल दिया. कहा, 'कुछ तो नहीं.' ''

Advertisement

अमृता ने आगे बताया,

''वो ऐसे दिखावा कर रहा था जैसे कुछ हुआ ही ना हो. मगर मैं वहीं रुक गई. मुझे फील हुआ था. मैंने उससे फिर कहा, 'आप क्या कर रहे थे, वो क्या हरकत थी?' ये देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान थे. क्योंकि वो प्रोड्यूसर बहुत जाने-माने थे. फिर उन्होंने कहा, 'नहीं मैंने तो कुछ नहीं किया, बस तुम्हारा टॉप ऊपर चला गया था.' मैंने फिर उससे कहा, 'इससे आपका कोई लेना-देना नहीं है. आपने मुझे वहां छुआ कैसे. ये आप कतई नहीं कर सकते.'''

अमृता ने बताया कि वहां मौजूद हर आदमी ये सोच रहा था कि अब तो ये रोल इसके हाथ से गया. मगर अमृता ने किसी की परवाह ना करते हुए उस प्रोड्यूसर को कायदे से लताड़ दिया. अमृता ने ये भी बताया कि वो प्रोड्यूसर अब और भी बुज़ुर्ग हो गए हैं. इसके अलावा अमृता ने एक और किस्सा शेयर किया. जिसमें इंडस्ट्री के एक जाने-माने शख्स ने उन्हें उन्हें रात को ड्रिंक पर अपने घर बुलाया था. अमृता ने बताया,

Advertisement

''उस शख्स ने मुझसे कहा था कि तुम रात में हमारे साथ ड्रिंक करने क्यों नहीं आती हो? मैं उस आदमी के कमरे में गई. सब मुझे वहां देख रहे थे. मैंने उससे कहा कि सर, आप मेरे पिता की उम्र के हो. आप मुझसे ऐसे क्यों बात कर रहो? आपको दिक्कत क्या है?''

इसके बाद वो शख्स भी हक्का-बक्का होकर अमृता को देखने लगा. खै़र, अमृता से पहले भी कई और एक्ट्रेसेस अपने साथ हुए ऐसे गलत व्यवहार के बारे में बता चुकी हैं. अमृता की बात करें तो वो 'बॉम्बे बेगम', 'सास बहू अचार' और 'धमाका' जैसी सीरीज़ में भी नज़र आई हैं. 

वीडियो: वेब सीरीज़ ‘बॉम्बे बेगम्स’ में पूजा भट्ट, अमृता सुभाष, प्लबिता बोरठाकुर का किरदार क्या है?

Advertisement