The Lallantop

साल 2023 की वो 8 शॉर्ट फिल्में जिनके आगे बड़ी-बड़ी फिल्में फेल हैं

इस साल जियो सिनेमा, यूट्यूब, ज़ी5 जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कई बेहतरीन भारतीय शॉर्ट फिल्में आईं. बड़े परदे पर शोर-शराबा देखने के बाद इन्हें मौका दीजिए.

post-main-image
नसीरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक और विशाल भारद्वाज की शॉर्ट फिल्में साल 2023 में रिलीज़ हुईं.

इस साल कई बड़ी फिल्में आईं जिन्होंने सिनेमाघरों में खूब शोर-शराबा मचाया. लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. वहीं दूसरी ओर इस साल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कई बेहतरीन फील गुड शॉर्ट फिल्में भी रिलीज़ हुई. साल 2023 में आई सभी शॉर्ट फिल्म्स में से कुछ फिल्में ऐसी हैं जो सभी को देखनी चाहिए. इन फिल्मों को आप कहां देख सकते हैं, उनके बारे में भी बताते हैं. 
 

#1. आठ आना 

‘आठ आना’ एक कॉमेडी शॉर्ट  फिल्म है जिसे प्रज्ञान चतुर्वेदी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रघुबीर यादव, पुरुरावा राव और अपर्णा उपाध्यान मुख्य किरदारों में हैं . फिल्म की कहानी कुछ स्कूल टीचर्स के इर्द-गिर्द घूमती है. एक मैथ्स टीचर और एक बुज़ुर्ग अनुभवी हिंदी टीचर की इस बात पर तीखी बहस हो जाती है कि एक फेमस हिंदी कविता का कवि कौन है. ये फिल्म बांद्रा फिल्म फेस्टिवल के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.
 

#2. फुरसत

‘फुरसत’ आधे घंटे की फिल्म है. इस फिल्म के बारे में खास बात ये है कि ये पूरी फिल्म iPhone 14 Pro से शूट की गई है. फिल्म के निर्माता और निर्देशक विशाल भारद्वाज हैं. फिल्म में लीड एक्टर्स ईशान खट्टर,वामिका गब्बी और सलमान यूसुफ हैं. ‘फुरसत’ एक ऐसे लड़के की कहानी है जो भविष्य देखने वाली मशीन बनाता है, और मशीन में अपनी प्रेमिका के साथ अपना फ्यूचर देख लेता है. उसके बाद वो अपनी सगाई में नही पहुंचता और उसकी गर्लफ्रेंड किसी और से शादी कर लेती है. फिल्म की कहानी उस फ्यूचर मशीन के इर्द-गिर्द घूमती है. ये फिल्म यूट्यूब पर देखी जा सकती है.

vishal bhardwaj
विशाल भारद्वाज ने ये फिल्म iPhone पर बनाई थी.

#3. घुसपैठ 

‘घुसपैठ’ एक थ्रिलर फिल्म है. मिहिर लाथ ने इसे लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में अभिनय किया है अमित साध, पामेला सिंह भुटोरिया और दिब्येंदु भट्टाचार्य ने. फिल्म की कहानी के लिए फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी के जीवन से प्रेरणा ली गई है. कहानी का नायक एक फोटो जर्नलिस्ट है जो अपनी गर्भवती पत्नी और बेटी के साथ बांग्लादेश के बॉर्डर को पार करने की कोशिश कर रहा है. बॉर्डर पार करने में उसे काफी खतरों का सामना  करना पड़ता है. फिल्म की लेंथ 33 मिनट की है. इसे जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. 


#4. रैट इन द किचन

‘रैट इन द किचन’ 21 मिनट की एक थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म को अर्किश आफताब ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में ऐश्वर्या देसाई, अमित झा और मंत्रा जैसे एक्टर्स हैं. फिल्म की कहानी थोड़ी परेशान करने वाली है. फिल्म की कहानी विक्रम नाम के व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे लगता है कि उसके अपार्टमेंट में चूहों की बहुत समस्या है. लेकिन जब वो सीसीटीवी फुटेज देखता है तो कहानी कुछ और ही पता चलती है. ये फिल्म जियो सिनेमा पर है.

ghuspaith
फिल्म से एक स्टिल में मंत्रा. 

#5. द ब्रोकन टेबल 

‘द ब्रोकन टेबल’ को चिंतन सारदा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नसीरूद्दीन शाह और रसिका दुग्गल हैं. फिल्म की कहानी एक 60 साल के अल्जाइमर से पीड़ित व्यक्ति पर केंद्रित है. उनकी एक दिन की देखभाल करने के लिए दीप्ति ( रसिका दुग्गल ) आती है जो पेशे से एक मनोवैज्ञानिक है. ये दोनों साथ बैठ कर अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में बात करते हैं. फिल्म 23 मिनट की है. इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं.

#6. गैंगस्टर गंगा 

‘गैंगस्टर गंगा’ साहिल राकेश ग्रोवर के द्वारा निर्देशित की गई एक शॉर्ट फिल्म है. फिल्म में सुप्रिया पाठक, वीर राजवंत सिंह और पुरवा पराग हैं. फिल्म की कहानी वेद और उसकी नानी के साथ उसके रिश्ते पर आधारित है. वेद (वीर राजवंत ) अपनी मां की गैर-मौजूदगी में अपनी नानी का ख्याल रखता था. लेकिन एक दिन उसे कुछ राज़ पता चलता है जिससे वो काफी नाराज़ होता है. फिल्म का रन टाइम 26 मिनट का है. ये जियो सिनेमा पर रिलीज़ हुई थी.

supriya pathak
सुप्रिया पाठक ने मॉडर्न नानी का रोल किया है.

#7. मेन वीमेन मेन वीमेन 

‘मेन वीमेन मेन वीमेन’ को वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रत्ना पाठक शाह, विवान शाह, तरुण धनराजगिर और सबा आज़ाद हैं. फिल्म की कहानी आधुनिक दुनिया के रिश्तों पर आधारित है. फिल्म का रनटाइम 26 मिनट का है. इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं. 

#8. मुन्ना का बचपन 

‘मुन्ना का बचपन’ को युधिष्ठिर उर्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में निकेतन भट्ट, मास्टर वंश, अमित सक्सेना और राहुल कुमार जैसे एक्टर हैं. फिल्म की कहानी मेंटल हेल्थ पर बेस्ड है. कहानी है मुन्ना नाम के एक लड़के की. मुन्ना अपने पिता को उसकी मां के साथ हिंसा करते देखता था. ऐसी घटनाओं से उसे काफी गहरा सदमा लगता है. इस शॉर्ट फिल्म का रनटाइम 27 मिनट का है. फिल्म जियो सिनेमा पर उपलब्ध है.

 

 

वीडियो: 'धूम 4' में शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन के साथ काम करने की खबरें, वीडियो वायरल