The Lallantop

मार्च में आने वाली 17 बड़ी फिल्में और सीरीज़

लंबे समय से डिले हो रही 'RRR' और 'राधे श्याम' भी इसी महीने आ रही हैं.

Advertisement
post-main-image
मार्च में क्या-कुछ आ रहा है, नोट कर लो.
मार्च का महीना शुरू हो चुका है. पिछले महीने हमने ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर, ‘रॉकेट बॉयज़’ जैसे शोज़ के साथ-साथ ‘गहराइयां’, ‘बधाई दो’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्में देखीं. इस महीने कौन सी वेब सीरीज़ और फिल्में आने वाली हैं, अब उन पर बात करेंगे.
#1. द बैटमैन रिलीज़ डेट: 04 मार्च, 2022 कहां देखें: सिनेमाघर
Batman 1
अर्ली क्रिटिक रिव्यूज़ में फिल्म की तारीफ हो रही है.

बैटमैन को फिक्शनल वर्ल्ड के सबसे कमाल डिटेक्टिव्स में से एक माना जाता है. ‘द बैटमैन’ के राइटर-डायरेक्टर मैट रीव्स ने कहा था कि वो अपनी फिल्म में बैटमैन की इसी साइड को दिखाएंगे. ‘द लाइटहाउस’, ‘गुड टाइम’ और ‘टेनेट’ वाले रॉबर्ट पैटिनसन अब बैटमैन की कॉस्ट्यूम में दिखाई देंगे. उनके अलावा ज़ोई क्रेविट्ज़, पॉल डैनो और कॉलिन फेरेल जैसे एक्टर्स भी कास्ट का हिस्सा हैं. अब तक फिल्म की जितनी भी फुटेज रिलीज़ की गई है, उसे लेकर फैन्स के मन में एक्साइटमेंट के अलावा कुछ और नहीं है. फिल्म कैसी साबित होगी, पता चलेगा 04 मार्च को. जब ये फिल्म इंग्लिश समेत हिंदी, तमिल और तेलुगु में थिएटर्स पर रिलीज़ होगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement