#1. द बैटमैन रिलीज़ डेट: 04 मार्च, 2022 कहां देखें: सिनेमाघर

अर्ली क्रिटिक रिव्यूज़ में फिल्म की तारीफ हो रही है.
बैटमैन को फिक्शनल वर्ल्ड के सबसे कमाल डिटेक्टिव्स में से एक माना जाता है. ‘द बैटमैन’ के राइटर-डायरेक्टर मैट रीव्स ने कहा था कि वो अपनी फिल्म में बैटमैन की इसी साइड को दिखाएंगे. ‘द लाइटहाउस’, ‘गुड टाइम’ और ‘टेनेट’ वाले रॉबर्ट पैटिनसन अब बैटमैन की कॉस्ट्यूम में दिखाई देंगे. उनके अलावा ज़ोई क्रेविट्ज़, पॉल डैनो और कॉलिन फेरेल जैसे एक्टर्स भी कास्ट का हिस्सा हैं. अब तक फिल्म की जितनी भी फुटेज रिलीज़ की गई है, उसे लेकर फैन्स के मन में एक्साइटमेंट के अलावा कुछ और नहीं है. फिल्म कैसी साबित होगी, पता चलेगा 04 मार्च को. जब ये फिल्म इंग्लिश समेत हिंदी, तमिल और तेलुगु में थिएटर्स पर रिलीज़ होगी.