कहानी के अनुसार इस वक़्त प्रोफेसर की गैंग को बैंक ऑफ़ स्पेन में घुसे हुए सौ घंटे से भी ऊपर का समय हो गया है. इधर बाहर खुन्नस खा के बैठी एलिशिया जी ने भी प्रोफेसर की प्लानिंग की फुल लंका लगाकर उन्हें ज़ंजीर में कैद कर लिया है. जिस कारण अंदर सब ऑटोमेटिकली 'आत्मनिर्भर' हो गए हैं. उपर से इनकी बैंड बजाने कमिश्नर ऑफ़ पुलिस ने आर्मी भी बुला ली है. क्या होगा प्रोफेसर और उसकी टीम का अंजाम शो में देखने को मिलेगा.
अब तक इस शो के 4 सीज़न आ चुके हैं. इन 4 सीज़न्स के कुल चालीस एपिसोड्स अगर आपने नहीं देखे हों. तो सीजन 5 देखने से पहले निपटा दें ताकि सीजन 5 आपको बेहतर समझ आए.

प्रोफेसर इस बार चंगुल में फंस गए हैं.
#कैसा है ट्रेलर एकदम मसालदानी. जैसे मसालदानी में हर टाइप के मसाले होते हैं वैसे ही ‘Money heist’ भी एक मसालेदार शो है. एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, सस्पेंस ,ड्रामा सब कूट-कूट के भरा हुआ है. सीज़न 2 से नेटफ्लिक्स जैसे ब्रैंड का फाइनेंशियल बैकअप भी मिल गया है तो एक से एक जामफाड़ एक्शन सीक्वेंस वगैरह देखने को मिलते हैं. सीज़न 5 के ट्रेलर में भी यही सब दिख रहा है. सिनेमेटोग्राफी ज़बरदस्त लग रही है. फाइट कोरियोग्राफी पिछले सीज़न की तरह इसमें भी कमाल लग रही है. बाकी जिन्होंने पिछले सीज़न्स देखे हैं उनको इस बात का अंदाज़ा होगा ही कि ये शो 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस', 'धूम' टाइप का ही है. फिजिक्स के लॉ भुलाकरऔर लॉजिक वाले चक्षु को शटडाउन करके एन्जॉय करने वाली चीज़ है. एन्जॉय करें और दुआ करें एलिशिया जी प्रोफेसर साब को शारीरिक पीड़ा ना दें.

'विसेंटे फेर्रेर' में एल्बा.
#कब आएगा
पहले पांच एपिसोडस यानी वॉल्यूम वन 3 सितम्बर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगेंगे. बाकी के आधे माने वॉल्यूम 2 तीन दिसंबर को रिलीज़ होगा. यानी एक ही महीना बचा है पहला वॉल्यूम आने में. तैयारी कर लीजिए. बाकी कमिश्नर ने आर्मी भयंकर बुला ली है भाईलोग. एक आर्मी मैन तो भयंकर तगड़ा लग रहा है. मेको तो अभी से पैनिक हो रहा बायगॉड.