The Lallantop

"तेरी तो हाइट भी नहीं है, तू क्या एक्टर बनेगा", जब मोहनीश बहल ने सलमान खान को हड़का दिया

जब मोहनीश बहल को पता चला कि सलमान खान एक्टर बनना चाहते हैं तो वो दंग रह गए थे. उन्हें लगा कि जब वो नहीं चले, तो सलमान क्या चलेंगे!

Advertisement
post-main-image
सलमान खान और मोहनिश खान ने राजश्री प्रोडक्शन की कई फिल्मों में साथ काम किया है.

Salman Khan और Mohnish Bahl ने Rajshri Productions की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया है. इसमें Maine Pyar Kiya, Hum Saath-Saath Hain, Hum Aapke Hain Koun जैसी फिल्में शामिल हैं. दोनों पक्के दोस्त हैं. मगर इंडस्ट्री में मोहनीश, सलमान के सीनियर हैं. करियर की शुरुआत में जब मोहनीश को पता चला कि सलमान भी एक्टर बनना चाहते हैं, तो वो हैरान हो गए. उन्होंने सलमान से कहा कि जब उनके जैसा कद-काठी वाला एक्टर फिल्मों में सफल नहीं हो पाया, तो सलमान क्या हिट होंगे. बकौल मोहनीश, सलमान की तो हाइट भी नहीं है एक्टर बनने लायक.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इन दिनों मोहनीश बहल का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. अतिथी नाम के पोर्टल को दिए इस इंटरव्यू में मोहनीश ने अपने और सलमान के इक्वेशन पर बात की थी. उन्होंने बताया कि दोनों को पहली मुलाकात कैसे हुई थी. मोहनीश और सलमान, दोनों ही C-रॉक होटल के जिम में ट्रेनिंग करते थे. मोहिनश फिल्मों में आकर फ्लॉप हो चुके थे. सलमान फिल्मों में आना चाहते थे. इसी होटल के जिम में दोनों की पहली मुलाकात हुई.   

मोहनीश कहते हैं, 

Advertisement

“मेंरे कई दोस्त हैं. मगर एक खास दोस्त है. जिससे मेरी दोस्ती तब हुई जब मेरा बुरा वक्त चल रहा था. आज आप लोग उसे सलमान खान के नाम से जानते हैं.”

मोहनीश ने बताया कि तब सलमान काफी पतले-दुबले हुआ करते थे. मगर वो फिल्मों में आना चाहते थे. ट्रेनिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई. और इसी मुलाकात ने मोहनीश के करियर को डूबने से बचा लिया. इस बातचीत में मोहनीश आगे जोड़ते हैं,

“उन्होंने (सलमान ने) मुझसे कहा कि ‘मोहनीश मैं एक्टर बनना चाहता हूं'.” 

Advertisement

मोहनीश ये सुनकर चौंक गए. उन्होंने झल्लाते हुए सलमान से कहा,

“मैंने उनसे कहा, क्या बोल रहे हो तुम? मैं फ्लॉप हो चुका हूं, तुम कैसे एक्टर बनोगे? जबकि मैं छह फीट लंबा हूं. तुम्हारी तो हाइट भी नहीं है, तुम एक्टर कैसे बन सकते हो?"

मोहनीश ने आगे बताया कि सलमान उनकी इस बात से खफा नहीं हुए. मेहनत करते रहे और आखिरकार उन्हें फिल्म मिल गई. फिल्म मिलने के बाद सलमान, मोहनीश से मिलने गए. इस मीटिंग के बारे में मोहनीश ने कहा, 

“वो मेरे पास आए और कहा, ‘मुझे राजश्री प्रोडक्शन की एक पिक्चर मिली है. उसमें विलन का रोल है. क्या तुम करोगे?’ चूंकी ये ऑफर वो इंसान लाया था, जिसे तब मुझ पर भरोसा था, जब मुझे खुद पर विश्वास नहीं था. इसलिए मैंने कहा, ‘हां, क्यों नहीं करूंगा!' " 

वो फिल्म थी ‘मैंने प्यार किया’. ये लीड रोल में सलमान खान की पहली फिल्म थी. इसी फिल्म में मोहनीश बहल ने विलन का रोल किया था. फिल्म से उनका एक डायलॉग था- ‘एक लड़का और एक लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते’, जो आज तक बोला जाता है. ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. सलमान को ड्रीम लॉन्च मिला. मोहनीश का करियर रिवाइव हो गया. इस फिल्म के बाद मोहनीश तमाम इंटरव्यूज़ में इस रोल का क्रेडिट सलमान को देते आए हैं. वो कहते हैं, 

“अगर वो आदमी, सलमान, उस वक्त मेरा नाम नहीं लेता, तो शायद बाकी सबकुछ भी नहीं होता. उन्होंने मुझ पर भरोसा किया."

सलमान ने न सिर्फ मोहनीश का करियर बचाया, बल्कि उन्होंने उनकी बिटिया प्रनुतन को भी लॉन्च किया. सलमान खान के प्रोडशन में बनी ‘नोटबुक’ से प्रनुतन और ज़हीर इक़बाल ने अपना करियर शुरू किया था. मोहनीश और सलमान ने पिछली बार ‘जय हो’ में काम किया था. वहीं बतौर एक्टर मोहनीश की पिछली फिल्म थी ‘पानीपत’. वहीं सलमान खान, इन दिनों अपनी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में लगे हुए हैं. इसे अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 2026 में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: सलमान खान के पान मसाला ऐड पर मचा बवाल, मामला कोर्ट तक पहुंच गया

Advertisement