The Lallantop

'मिर्ज़ापुर 3' में फिर ज़िंदा होकर लौटेंगे मुन्ना भइया! लेकिन यहां एक पेच है

Mirzapur 3 में Divyendu Sharma का किरदार Munna Tripathi उस तरह से नहीं लौटेगा जैसी उम्मीद ऑडियंस ने की थी. उसके किरदार को अलग ढंग से दिखाया जाएगा.

post-main-image
'मिर्ज़ापुर 2' के अंत में मुन्ना त्रिपाठी के किरदार की मौत हो जाती है.

Pankaj Tripathi, Rasika Dugal, Ali Fazal, Shweta Tripathi और Vijay Varma स्टारर Mirzapur 3 अमेज़न प्राइम के सबसे एंटीसिपेटिड शोज़ में से एक है. हाल ही में प्राइम वीडियो ने 'मिर्ज़ापुर 3' अनाउंस भले ही किया, मगर रिलीज़ डेट नहीं बताई. दिव्येंदु का किरदार मुन्ना भइया फैन फेवरेट किरदार है. दूसरे सीज़न के अंत में उसे मार दिया गया था. तभी से फैन्स इस कयास में बैठे हैं कि क्या तीसरे सीज़न में उसकी वापसी होगी. शो के प्रोड्यूसर Ritesh Sidhwani ने एक हालिया इवेंट में इसी बारे में बात की, कि क्या मुन्ना वाकई में कमबैक करेगा. 

फिल्म कम्पैनियन के फ्रंट रो के दौरान रितेश सिधवानी से पूछा गया कि क्या मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु) की ‘मिर्ज़ापुर 3’ में वापसी होगी. रितेश ने जवाब में कहा-

दुर्भाग्यवश मुन्ना त्रिपाठी सीरीज़ में उस तरह से वापस नहीं आ सकते हैं. हालांकि आपके लिए कुछ और मज़ेदार हो सकता है. लेकिन उसके लिए आपको इंतज़ार करना होगा. कुछ ऐसा होगा जिससे मुन्ना फिर से दर्शकों की ज़िंदगी में लौटेगा.

रितेश के इस जवाब से ये पूरी तरह साफ नहीं होता कि 'मिर्ज़ापुर 3 में मुन्ना त्रिपाठी कैसे लौटेगा. ऐसा भी हो सकता है कि मुन्ना त्रिपाठी को लेकर एक अलग स्पिन ऑफ सीरीज़ तैयार की जाए. ये कुछ वैसा ही है जैसा 'मनी हाइस्ट' की जोरदार सक्सेस के बाद 'बर्लिन' की स्पिन ऑफ सीरीज़ बनाई गई थी. बाकी ये भी मुमकिन है कि 'मिर्ज़ापुर 3' में फ्लैशबैक सीन्स के ज़रिए मुन्ना त्रिपाठी को ज़िंदा रखा जाए. जब तक इसे लेकर ऑफिशियली कुछ अनाउंस् नहीं कर दिया जाता, तब तक संभावनाओं का बाज़ार ऐसे ही गर्म रहेगा. 

'मिर्ज़ापुर 3' के लिए फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो ने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का स्लेट जारी किया था. इस लिस्ट में ‘मिर्ज़ापुर 3’ का नाम भी था. हालांकि ये कब रिलीज़ होगा, इस पर मेकर्स ने कुछ भी साफ नहीं किया. बाकी शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये 2024 में ही रिलीज़ होने वाला है. 'मिर्जापुर 3' में पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, अली फज़ल, श्वेता त्रिपाठी और विजय वर्मा प्रमुख किरदारों में नज़र आएंगे. 
 

वीडियो: मिर्जापुर के कालीन भैया ने बीना और मुन्ना त्रिपाठी की क्या पोल बता दी?