Nitesh Tiwari की Ramayana के पहले टीजर ने इंटरनेट को हिला कर रख दिया है. Ranbir Kapoor और Yash की इस फिल्म के अनाउंसेंट वीडियो की हर जगह चर्चा हो रही है. कोई VFX की. कोई इसके BGM पर बात कर रहा है. कोई इसके टाइटल कार्ड की. कुल मिलाकर 'रामायण पार्ट वन' का टीजर इस वक्त सबसे बड़ा की-वर्ड बना हुआ है. इसी बज का फायदा फिल्म के मेकर्स को हुआ. 'रामायाण टीजर' ने एक नया इतिहास बना दिया है. ये बॉलीवुड का दूसरा सबसे ज्यादा लाइक्स पाने वाला टीजर बन गया है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
रणबीर-यश की 'रामायण' के टीजर ने एक नया इतिहास रच दिया
रणबीर कपूर और यश की 'रामायण' का टीज़र इस एक मामले में शाहरुख खान की 'जवान' को पछाड़ नहीं पाया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement