The Lallantop

मार्क ट्वेन के 20 डॉयलाग जो हर इंसान बोलना चाहता है

अपने तीखे व्यंग्य के लिए मशहूर लेखक मार्क ट्वेन के बोल.

post-main-image
आज प्रसिद्ध अमेरिकन लेखक मार्क ट्वेन का जन्मदिन है, जो अपनी किताबों से ज़्यादा अपनी सूक्तियों के लिए मशहूर हैं. और धर्म पर अपने परखड़ (बेबाक) विचारों के लिए भी. वो संगठित धर्मों के खिलाफ़ थे और अक्सर उनके बारे में लिखते भी थे. कहा था कि, 'ईसा अगर आज मौजूद होते तो एक चीज़ कभी नहीं बनना चाहते - ईसाई.' और इस तरह के ढेर सारे कोट्स ने उनको बेहद मशहूर कर दिया. साथ ही अपनी बेबाकी के लिए उन्हें लोगों का बेशुमार प्यार भी मिला. मार्क ट्वेन भविष्यवक्ता तो नहीं थे लेकिन उनकी एक भविष्यवाणी इतनी सटीक थी के नॉस्त्रेदमस भी शर्मिंदा हो जाए. जब उनका जन्म हुआ था उस साल हैले का धूमकेतु पृथ्वी के पास से गुज़रा था. उन्होंने भविष्यवाणी की थी की जब वो वापस धरती के पास से गुज़रेगा तो मुझे लेता हुआ जाएगा. और ऐसा हुआ भी. जब 1910 में वो धूमकेतु धरती को छू के गुज़रा उसके दूसरे ही दिन उनकी मौत हो गई. वो मार्क ट्वेन ही थे जिनका ये कथन जगत प्रसिद्ध है कि, 'कभी मूर्ख लोगों के साथ बहस मत कीजिये. वो पहले आपको अपने स्तर तक खींच लायेंगे और फिर आपको अपने अनुभव से मात दे देंगे.' आज लल्लनटॉप स्पेशल में आनंद लीजिए मार्क ट्वेन की उन प्रसिद्ध कोटेशंस का जो आपको हंसाएंगे भी, हैरान भी करेंगे और हो सकता है आप तिलमिला भी जाएं. 20
19
18
17
16
15
14
13
12
11
10
9
8
7
2
3
4
5
6
1