The Lallantop

"विकी कौशल की वजह से नहीं चली 'छावा', लोग विकी को नहीं, संभाजी महाराज को देखने आए"

Mahesh Manjrekar ने कहा Chhaava में Vicky Kaushal का होना न होना एक बराबर. विकी नहीं कह सकते कि छावा उनकी वजह से हिट हुई.

post-main-image
महेश मांजरेकर फिल्म 'मी शिवाजीराजे भोसळे बोलतोय' में छत्रपति शिवाजी का किरदार निभा चुके हैं.

Vicky Kaushal स्टारर Chhaava अब तक 2025 की सबसे बड़ी हिट है. Laxman Utekar के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ग्लोबली 800 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म में विकी की बहुत तारीफ़ भी हुई. मगर नाटक और फिल्म, दोनों में छत्रपति शिवाजी का किरदार निभा चुके एक्टर Mahesh Manjrekar का सोचना अलग है. वो 'छावा' की सफलता का श्रेय विकी को नहीं देते. उनके मुताबिक विकी के फिल्म में होने या न होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता. बकौल महेश, 'छावा' अपने पौराणिक महत्व के कारण चली. विकी के कारण नहीं. 

हाल ही में मिर्ची मराठी को दिए इंटरव्यू में महेश ने ‘छावा’ के बारे में विस्तार से बात की. देशभर से 600 करोड़ रुपए कमाने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म 'छावा' के बारे में महेश ने ऐसा क्यों कहा? बकौल महेश,

“विकी बहुत अच्छे एक्टर हैं. उनकी 'छावा' ने 800 करोड़ रुपए कमाए. मगर विकी ये कभी नहीं कह सकते कि लोग उन्हें देखने आए. अगर ऐसा होता, तो लोग उनकी पिछली पांच फिल्मों  को भी देखने आते. मगर वो नहीं चलीं. 'छावा' में लोग उनके किरदार को देखने गए. उन्हें नहीं.”

फिल्म की सफलता का श्रेय, मांजरेकर महाराष्ट्र की जनता को देते हैं. उनके मुताबिक महाराष्ट्र ने हिंदी सिनेमा को संभाले रखा है. इस बारे में उन्होंने कहा-

“ये याद रखिए कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को मेरे महाराष्ट्र ने बचा रखा है. आज 'छावा' अच्छी चल रही है, और इसमें 80 फीसदी योगदान महाराष्ट्र का है. बल्कि 90 प्रतिशत क्रेडिट पुणे और बाकी का बचे हुए महाराष्ट्र को जाता है. महाराष्ट्र, इंडस्ट्री को बचा सकता है.”

मराठा वीर छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर बनी 'छावा' ने दुनियाभर से तगड़ी कमाई की. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 'छावा' ने 31 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली. पहले ही हफ्ते में फिल्म ने 219.25 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 807.6 करोड़ रुपए रहा. अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है. 

‘छावा’ में आशुतोष राणा, अक्षय खन्ना, विनीत कुमार सिंह, रश्मिका मंदन्ना और दिव्या दत्ता महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आए. अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो विकी कौशल ने इंडस्ट्री में 12 साल पूरे कर लिए हैं. इन दिनों वो संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर उनके को-स्टार्स हैं. ये फिल्म अगले साल रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. मगर खबरें हैं कि इस फिल्म के बनने में हो रही देरी की वजह से इसकी रिलीज़ आगे खिसकाई जा सकती है.

वीडियो: छावा में अक्षय खन्ना की एक्टिंग देख पागल हुई जनता