The Lallantop

MP: दद्दा जी के अंतिम संस्कार में टूटे सोशल डिस्टेंसिंग के नियम, नेता, एक्टर्स समेत हजारों शामिल हुए

अंतिम संस्कार को लेकर क्या है MHA की गाइडलाइन?

Advertisement
post-main-image
दद्दाजी का निधन 17 मई को हुआ. दायीं तरफ उनके अंतिम संस्कार में मौजूद लोग.
मध्य प्रदेश के संत और पंडित देवप्रभाकर शास्त्री का निधन हो गया. 17 मई को. लोगों के बीच वे दद्दाजी के नाम से मशहूर थे. वो लीवर और किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे, कई दिनों से वेंटीलेटर पर थे. 18 मई को उनका अंतिम संस्कार किया गया. दद्दाजी को मानने वालों में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय जैसे नेता और एक्टिर आशुतोष राणा, राजपाल यादव जैसे फिल्म एक्टर शामिल हैं.
पंडित देव प्रभाकर जोशी का जन्म कटनी जिले में हुआ था.
पंडित देव प्रभाकर जोशी का जन्म कटनी जिले में हुआ था.

शिवराज सिंह ने ट्वीट किया, पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया, लॉकडाउन में शव यात्रा पर निर्देश
सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों के ज्यादा इकट्ठा होने की मनाही है. ये देखिए-
सरकार की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में जारी निर्देश. लाल रंग के घेरे में अंतिम संस्कार का निर्देश.
सरकार की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में जारी निर्देश. लाल रंग के घेरे में अंतिम संस्कार का निर्देश.

सरकारी निर्देश की उड़ी धज्जियां
सरकार का निर्देश आपने जान लिया. अब दद्दाजी के अंतिम संस्कार में क्या हुआ. हजारों लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए. किसी तरह की कोई सोशल डिस्टेंसिंग नहीं. भीड़ को लेकर किसी नियम-कानून का पालन नहीं. देखिए ये ट्वीट- नेताओं के साथ, पुलिस,प्रशासन भी मौजूद रहा
इंडिया टुडे के स्थानीय पत्रकार अमर ने बताया कि अंतिम यात्रा में हजार के करीब लोग थे. कई बड़े लोग भी शामिल हुए. बीजेपी नेता संजय पाठक, एक्टर आशुतोष राणा, राजपाल यादल ने दद्दाजी की अर्थी को कंधा भी दिया. इनके अलावा अजय विश्नोई, अर्चना चिटनीस, लखन घनघोरिया जैसे नेता भी शामिल थे. अंतिम संस्कार से पहले गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
दद्दा जी के अंतिम संस्कार में हजारों लोग आए. (Photo: India Today)
दद्दा जी के अंतिम संस्कार में हजारों लोग आए. (Photo: India Today)

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कटनी के जिला कलेक्टर शशि भूषण ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के पालन होने की बात भी स्वीकार की. रिपोर्ट में दावा है कि कलेक्टर ने इतना कहकर फोन काट दिया.
भारत में कोरोना वायरस के मामलों का स्टेटस

Advertisement



Video: कोरोना वायरस के 24 घंटे में पांच हज़ार से ज्यादा मामले मिले, तो सरकार की पुरानी बात याद आ गई

Advertisement
Advertisement
Advertisement