'कोई पत्थर से न मारे, मेरे दीवाने को' इसी फिल्म का गाना था.

ऋषि कपूर स्टारर 'लैला मजनू' के दौरान म्यूजिक डायरेक्टर मदन मोहन चल बसे थे, तो जयदेव ने म्यूजिक पूरा किया.
उन फिल्मों के बाद अब एक बार फिर से ये कहानी सिनेमाघरों में पहुंच रही है.
इसे ला रहे हैं इम्तियाज़ अली. जो रॉकस्टार, जब वी मेट, तमाशा, जब हैरी मेट सेजल जैसी फिल्मों से जाने जाते हैं. इम्तियाज इस फिल्म को एकता कपूर के साथ मिलकर प्रस्तुत कर रहे हैं. फिल्म का नाम है - लैला मजनू.'
इसका टीज़र हाल ही में सोनम कपूर, करीना कपूर वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के साथ थियेटर्स में दिखाया गया था. 'लैला मजनू' को डायरेक्ट किया है साजिद अली ने जो इम्तियाज के भाई हैं. सबसे छोटे वाले. मंझले भाई आरिफ ने 'लेकर हम दीवाना दिल' से बतौर डायरेक्टर 2014 में डेब्यू किया था.

इम्तियाज हमेशा से लैला मजनू की लव स्टोरी के फैन रहे हैं और फिल्मी एडेप्टेशन बनाना चाहते थे.
इसके टीज़र में नए ज़माने के लैला और मजनू बर्फीली वादियों में नाचते-गाते दिखते हैं. इनके पीछे ज़माना पड़ा है.
इस कहानी को इम्तियाज़ अली ने लिखा है. एक इंटरव्यू में इम्तियाज़ ने बोला था - "लैला मजनू की कहानी सबसे रोमैंटिक कहानियों में से एक रही है. हम इसे फ्रेश स्टाइल में नए ज़माने के लिए आ रहे हैं. एकता ने टीज़र को ट्वीट करते हुए लिखा था – "प्यार में पागल! अक्सर हम पूछते हैं कि क्रेज़ी लव क्या होता है. ये होता है."
फिल्म में मजनू के रोल में अविनाश तिवारी हैं और लैला को प्ले किया है तृप्ति डिमरी ने. दोनों एकदम नए नहीं हैं.
अविनाश इससे पहले फिल्म 'तू मेरा सन्डे' में दिखे हैं और अमिताभ बच्चन के साथ टीवी सीरियल 'युद्ध' में एडवोकेट अजातशत्रु का किरदार किया है. तृप्ति ने सनी और बॉबी देओल की फिल्म 'पोस्टर बॉयज़' से डेब्यू किया था.

तृप्ति और अविनाश.
पहले ये फिल्म 4 मई को रिलीज़ होनी थी, अब 24 अगस्त को आ रही है.
Also Read: अनुपम खेर की 10 फिल्में जो उन्हें हॉलीवुड एक्टर्स की लीग में खड़ा करती हैं!
फिल्म चाहे किसी की भी होगी, देखने लोग सलमान के यहां ही जाएंगे!
अक्षय कुमार की बोली ये बात अजय देवगन को बहुत परेशान कर देगी
‘कृष’ 4 और 5 को बनाने को लेकर राकेश रोशन ने जो सोच लगाई है वो रिकॉर्ड तोड़ सकती है!
सत्यजीत राय के 32 किस्से : इनकी फ़िल्में नहीं देखी मतलब चांद और सूरज नहीं देखे
कैसे अनुपम खेर ने डायरेक्टर को धोखेबाज़, झूठा बोलकर अपने करियर की बेस्ट फिल्म हासिल की?
शाहरुख खान की इस टी-शर्ट की कीमत जानकर चक्कर खा जाओगे
बाहुबली-2 का ये कॉमिक एक्टर विदेश में इतना फेमस हो गया है कि साउथ में कॉमेडियन जलेंगे!
रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ का टीज़र आ गया है : रणवीर सिंह का डायलॉग लीक