The Lallantop

'विवाद में फंसने पर करण जौहर से सलाह लेती हूं' - कुशा कपिला

Karan Johar, Kusha Kapila के पहले डायरेक्टर थे. दोनो ने नेटफ्लिक्स की Ghost Stories पर साथ काम किया था. कुशा बताती हैं कि करण बहुत अच्छे से सलाह लिखकर देते हैं.

post-main-image
करण जौहर, कुशा कपिला की पहली फिल्म के डायरेक्टर थे.

साल 2020 में नेटफ्लिक्स की एंथॉलजी Ghost Stories आई थी. उसके लिए Zoya Akhtar, Karan Johar, Anurag Kashyap और Dibakar Banerjee जैसे डायरेक्टर्स ने अलग-अलग सेगमेंट डायरेक्ट किए थे. करण जौहर वाले सेगमेंट से कंटेंट क्रिएटर Kusha Kapila ने अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत की थी. हाल ही में कुशा ने अपने पहले डायरेक्टर करण जौहर के बारे में बात की. बताया कि किसी भी कंट्रोवर्सी में फंसने पर वो करण से सलाह लेती हैं. 

हाल ही में कुशा द लल्लनटॉप के प्रोग्राम बैठकी में बतौर गेस्ट आई थीं. उस दौरान सौरभ द्विवेदी ने उनसे पूछा कि फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी चीज़ से डील करने के लिए वो सलाह के लिए किसके पास जाती हैं. कुशा ने बताया,         

मैंने करण जौहर से सलाह ली है. जब भी मैं किसी कंट्रोवर्सी में फंसी हूं तो मैं उनसे ज़रूर पूछती हूं कि सर, मुझे रास्ता दिखाइए. आगे क्या रास्ता है? करण जौहर मेरे पहले डायरेक्टर हैं. एक तो वो बहुत अच्छी सलाह देते हैं और वो बहुत खुलकर सलाह देते हैं, और वो बहुत अच्छे से सलाह लिखकर देते हैं. मैं जब भी किसी विवाद में फंसी और मैंने उनसे बात की, तब वो मुझसे कहते हैं – ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना’. वो अपनी सलाह को बहुत अच्छे मैसेज के साथ खत्म करते हैं. वो सलाह देने में बहुत अच्छे हैं. ऊपर से उन्होंने इंडस्ट्री में इतना कुछ देखा है, तो वो समझते भी हैं. मैंने एक बार शिल्पा शेट्टी से भी पूछा था कि मैम, आप इस सब से कैसे डील करते हो. उन्होंने कहा कि ये गुज़र जाएगा. जितना शांत होकर वो मुझसे ये बात कहती थीं, उसे सुनकर ही मन शांत हो जाता था.   

बता दें कि ‘घोस्ट स्टोरीज़’ के बाद कुशा ‘मसाबा मसाबा’ और ‘प्लान ए प्लान बी’ जैसे प्रोजेक्ट्स में भी नज़र आईं. उन्होंने अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ में भी एक छोटा-सा रोल किया था. बीते साल वो भूमि पेडणेकर, शहनाज़ गिल, शिबानी बेदी स्टारर ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ और शिल्पा शेट्टी की ‘सुखी’ में भी नज़र आई थीं. हाल ही में अमेज़न मिनी टीवी पर उनकी सीरीज़ ‘देहाती लड़के’ भी रिलीज़ हुई है.