सूचित किया जाता है कि दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोई भी फ्लाइट कोलकाता में नहीं उतरेगी. 6 से 19 जुलाई तक या अगले आदेश तक. असुविधा के लिए खेद है.
कोलकाता एयरपोर्ट ने अचानक छह बड़े शहरों से फ्लाइट आने पर रोक क्यों लगा दी?
ये रोक कब तक जारी रहेगी?
Advertisement

कोलकाता एयरपोर्ट ने देश के छह बड़े शहरों से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है. सांकेतिक फोटो
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22 हजार से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जो कि अब तक भारत में एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस बीच पश्चिम बंगाल में कोलकाता एयरपोर्ट ने कहा है कि 6 जुलाई से 19 जुलाई तक छह बड़े शहरों से कोई फ्लाइट कोलकाता में नहीं उतरेगी. इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पुणे, नागपुर और अहमदाबाद शामिल हैं. कोलकाता एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध पर ये फैसला लिया गया. कोलकाता एयरपोर्ट ने 4 जुलाई को ट्वीट कर कहा,
25 मई से शुरू हुई थीं घरेलू फ्लाइट्स भारत में घरेलू विमान सेवा 25 मई से बहाल कर दी गई थी. कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के लगभग दो महीने बाद इन्हें छूट दी गई थी. कई नियमों के साथ. अंतर्राष्ट्रीय यात्री विमानों को अभी भी छूट नहीं दी गई है. पश्चिम बंगाल में कोरोना के आंकड़े पिछले हफ्ते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने फ्लाइट्स और छह क्षेत्रों से ट्रेन सेवा रोकने के लिए उड्डयन विभाग और रेलवे को पत्र लिखा था. पश्चिम बंगाल में कोरोना के अब तक 20,488 मामले सामने आ चुके हैं और 717 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र पहले नंबर पर कुल संक्रमितों के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है. इसके बाद तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल का नाम है. महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक करीब 1 लाख 87 हजार मामले सामने आ चुके हैं और 8,178 लोगों की मौत हुई है. तमिलनाडु में कोरोना के लगभग एक लाख मामले सामने आ चुके हैं और 1,385 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना के 92,175 मामले हैं और 2,864 लोगों की मौत हुई है. गुजरात में कोरोना के 33,913 मामले हैं और 1,886 लोगों की मौत हुई है. देश में स्थिति इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, शुक्रवार 3 जुलाई को 2,42,388 सैंपल का देशभर में टेस्ट हुआ. भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 6,48,315 हो चुकी है और 18,655 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना वायरस के मामलों का स्टेटस
Advertisement
Video: कोरोना पेशेंट्स के लिए होम आइसोलेशन के नए नियम जारी हुए हैं
Advertisement
Advertisement