The Lallantop

'कॉफी विद करण' के दूसरे एपिसोड में सनी-बॉबी ने सलमान-शाहरुख फैन्स को लड़वा दिया!

'कॉफी विद करण' सीज़न 8 के दूसरे एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल दिखेंगे. प्रोमो ने ही सोशल मीडिया पर हल्ला काट दिया है.

Advertisement
post-main-image
'कॉफी विद करण 8' के दूसरे एपिसोड में सनी, बॉबी और करण जौहर. दूसरी तरफ एक अवॉर्ड शो के दौरान सलमान और शाहरुख.

Koffee With Karan सीज़न 8 का दूसरा एपिसोड गुरुवार को रिलीज़ किया जाना है. इस एपिसोड में Karan Johar के गेस्ट होंगे Sunny Deol और Bobby Deol. आज इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज़ किया गया. इसमें देओल बंधु जीवन से लेकर करियर के तमाम मसलों पर बात करते नज़र आ रहे हैं. सनी देओल ने Gadar 2 की बम्पर सफलता पर बात की. मगर उन्होंने अपनी इस फिल्म को 'ऑर्गैनिक ब्लॉकबस्टर' कहा. जिसके बाद फिर से 'पठान' और 'जवान' की कमाई को लेकर बातें शुरू हो गईं. बॉबी ने बताया कि Salman Khan ने उनसे कहा था कि जब उनका करियर ठीक नहीं चल रहा था, तो वो सनी देओल के कंधे पर चढ़ गए थे. इस एपिसोड के प्रोमो ने सलमान और शाहरुख, दोनों के फैन क्लब्स को खज्जल कर दिया है.

Advertisement

इस चैट शो के नए सीज़न के ओपनिंग एपिसोड पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहुंचे थे. इस एपिसोड पर बहुत हंगामा हुआ. शो की व्यूअरशिप आसमान छू गई. दूसरे एपिसोड में सनी और बॉबी पहुंचे है. और प्रोमो से लग रहा है कि ये एपिसोड भी काफी खलबली मचाने वाला है. करण जौहर ने 'गदर 2' की सफलता के लिए सनी देओल को बधाई दी. फिर पूछा कि सनी अपने इंटरव्यूज़ में कह रहे हैं कि उनकी फिल्म की कमाई 'ऑर्गैनिक' है. इस पर करण ने पूछा कि क्या सनी को ऐसा लगता है कि इंडस्ट्री में फिल्मों की कमाई बढ़ा-चढ़ाकर बताई जा रही है. इस पर पहले तो सनी ज़ोर से हंसे. फिर कहा-

"मुझे पता है कि इस तरह की चीज़ें होती हैं. इसी तरह से सोसाइटी आगे जा रही है."

Advertisement

इस पर करण ने कहा कि इसीलिए 'गदर 2' का टैगलाइन है, 'हिंदुस्तान का असली ब्लॉकबस्टर'. जैसे ही प्रोमो सोशल मीडिया पर आया हंगामा कट गया. सलमान फैन्स को मसाला मिल गया. पहले काजोल समेत तमाम लोग 'पठान' की कमाई पर सवालिया निशान लगा चुके हैं. इसलिए सलमान फैन्स ये कहने लगे कि शाहरुख ने अपनी फिल्मों की फर्ज़ी कमाई बताई है. इसमें एक इशू ये भी है कि जैसे ही कहीं भी 'ऑर्गैनिक कलेक्शन' ज़िक्र आता है, शाहरुख खान के फैन्स चिढ़ जाते हैं.

वहीं बॉबी देओल ने शाहरुख फैन्स को भी ठीक-ठाक मसाला दे दिया. बॉबी ने कहा कि एक दिन सलमान से उनकी बात हो रही थी. तब बॉबी का करियर सही नहीं चल रहा था. वो कमबैक की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में सलमान ने उन्हें बताया कि जब उनका करियर ठीक नहीं चल रहा था, तब वो सनी देओल के कंधे पर चढ़ गए थे. यहां फिल्म 'जीत' की बात हो रही थी. इस पर शाहरुख खान फैन्स ने सलमान को ट्रोल करना शुरू कर दिया. उनका कहना है कि सलमान, शाहरुख और सनी जैसे सुपरस्टार्स की मदद से खुद सुपरस्टार बने. 'टाइगर 3' को भी वो शाहरुख के कैमियो की मदद से हिट करना चाहते हैं.  

ये तो सिर्फ 'कॉफी विद करण 8' के दूसरे एपिसोड का प्रोमो है. उससे ही इतना मटीरियल निकल आया है. पूरा एपिसोड 2 नवंबर को रिलीज़ किया जाना है. 

Advertisement

वीडियो: गदर- 2 सक्सेस ईवेंट में पुराने बैर भुला सलमान खान, शाहरुख खान से मिले सनी देओल

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement